मीशो(meesho) में महिला से हुआ धोखाधड़ी, जाने क्या है मामला

republic express news

मिशो (meesho) आनलाईन शापिंग एप्स में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है महिला द्वारा मंगाए गए आर्डर के जगह दूसरी चीज मिलने से महिला ने शिकायत दर्ज कराई है  दुर्ग आपापुर निवासी सारिका संचेती द्वारा  विगत एक माह से जिस सामान का ऑर्डर ऑनलाइन शॉपिंग में दिया गया उसके विपरीत दूसरा सामान डिलीवर किया जा रहा है। 24 जनवरी 2024 को स्काई ब्लू पॉपुलर 1hp मिक्सर ग्राइंडर का ऑनलाइन मीशो शॉपिंग में ऑर्डर दिया गया था इस मिक्सर ग्राइंडर की कीमत 2655 रुपए थी जिसका ऑर्डर आईडी क्रमांक 99575297018 2-1 था जो 30 जनवरी 2024 को सप्लाई हुई  जूसर मिक्सर ग्राइंडर का ऑर्डर दिया गया मिक्सर बाहर कार्टून में फोटो वही है लेकिन अंदर जब खोल कर देखा गया तो सेकंड हैंड दूसरे क्वालिटी का रद्दी जूसर मिक्सर ग्राइंडर सप्लाई किया गया जिसकी लगातार मीशो (meesho) ऑनलाइन शॉपिंग में कंप्लेंट दर्ज की गयी  लेकिन उसके तरफ से  कोई जवाब ऑनलाइन कंपनियां नहीं दे रही है कंप्लेंन तो दर्ज की जा रही है लेकिन माल वापसी कंपनी नहीं ले रही है जिससे ऑनलाइन शॉपिंग में लोगों का हजारों रुपए जाम होने कि बात सामने आ रही है।

धोती-कुर्ता पहनकर बटुकों ने खेला क्रिकेट, संस्कृत में कमेंट्री/meesho/मिशो में धोखाधड़ी/

धोती-कुर्ता पहनकर बटुकों ने खेला क्रिकेट, संस्कृत में कमेंट्रीmeesho/मिशो में धोखाधड़ी/

23 जनवरी को एक लहंगा का मीशो ऑनलाइन में ऑर्डर दिया गया था जिसका ऑर्डर क्रमांक 65 1412 54393-1 था जिसकी कीमत 1029 रुपय थी इस आर्डर की डिलीवरी 1 फरवरी 2024 को दी गई जब दिया गया आर्डर खोलकर देखा गया तो उसमें डिजाइनर लहंगे की जगह साड़ी दी गई जिसकी मीशो एप (meesho) के जरिए कंप्लेंट भी रजिस्टर किया गया जिसका आज तक कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। इसी तरह एक टिफिन बॉक्स का ऑर्डर ऑनलाइन शॉपिंग में दिया गया था जिसका आर्डर क्रमांक 97 72 72 9325 89 2-1 हे यह टिफिन 23 जनवरी को ही 473 रुपए की कीमत का ऑर्डर दिया गया था जिसकी डिलीवरी 28 जनवरी को दी गई थी दिए गए ऑर्डर के विपरीत सामानों की सप्लाई दी जा रही है अब यह गड़बड़ी मीसो(meesho) कंपनी की ओर से हो रही है या माल सप्लाई करने वाले कंपनियों के द्वारा की जा रही है यह अब एक जांच का विषय बना हुआ है। मीशो (meesho)ऑनलाइन शॉपिंग में आज देश भर में लाखों करोड़ों उपभोक्ता है कई लोग जानकारी के अभाव में गलत समान आने के बाद भी इस समस्या से लगातार ग्रसित हो रहे हैं और हजारों रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है। मीशो के ऑनलाइन शॉपिंग के ग्राहक सेवा केंद्र में इस समस्या के समाधान हेतु कई बार आग्रह किया गया पर समाधान आज तक नहीं हो पाया है

https://jantaserishta.com/local/chhattisgarh/online-shopping-in-meesho-proved-costly-for-the-woman-know-what-is-the-whole-matter-3120475

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *