हजारों एकड़ कोटवाली सेवा भूमि बिक्री का आशंका, जांच जारी के बाद रजिस्ट्री होगी शून्य

कोटवाली भूमि को बेचा/sold the Kotwali land

republic express news 

शासन के आदेश पर प्रशासन हरकत में आया है रायपुर जिले के अभनपुर,आरंग,खरोरा, गोबरा नवापारा,मंदिर हसौद,तिल्दा नेवरा क्षेत्र में गांव में कोटवारी जमीन को बेचे जाने की खबर से पप्रशासन सकते में आ गया है। राजस्व एवम आपदा प्रबंधन छत्तीसगढ़ शासन सचिव रमेश शर्मा ने पिछले महीने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों के नाम आदेश पत्र जारी कर कोटवारी जमीन में हुए गड़बड़ घोटाला की जानकारी मांगी है जिसमें कितनी जमीन को बेचा गया है, कितनी जमीन की रजिस्ट्री हुआ है जिसकी तलाश तहसीलदारों से लेकर पटवारी पिछले डेढ़ महीने से पुराने रिकॉर्ड को खंगाल रही है।

कोटवाली भूमि को बेचा/sold the Kotwali land
फाईल फोटो

इस निर्देश के बाद सभी जिला में कोटवारों को जमीनी स्वामी की जगह सेवा भूमि दर्ज करने का आदेश दिया गया है प्रदेश भर में हजारों एकड़ कोतवाली जमीन की खरीदी बिक्री होने की अनुमान जताया जा रहा है। इसे देखते हुए शासन ने आदेश जारी कर कोटवारी भूमि के रिकॉर्ड में जमीन स्वामी की जगह अहस्तांतरित लिखने को कहा है कोटवारों को सरकार व मालगुजारी द्वारा सेवा भूमि अथवा माल पुजारी भूमि मिली थी कोटवार को बढ़ाने पर दूसरे कोटवार पर जमीन हस्तांतरित होती है इसलिए शासन का भी आदेशों के अधिकार में अहस्तांतरित दर्ज किया जाए।

अपर कलेक्टर रायपुर कीर्तिमान राठौर ने कहा कि शासन के आदेश अनुसार जितनी भी कोटवाली जमीन की अवैध रूप से बिक्री हुई है वह जमीन वापस ली जाएगी अगर बेचने के बाद जमीन की रजिस्ट्री हो चुकी है तो रजिस्ट्री भी निरस्त किया जाएगा।

भोले बाबा हाथरस हादसे के बाद पहली बार सामने आया:* कहा- उपद्रवी बख्शे नहीं जाएंगे, पीड़ितों की मदद करेंगे; मुख्य आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार 

पढ़ें पूरी खबर 

https://dainik.bhaskar.com/2P5ZPsM6ZKb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *