अभनपुर विकासखंड के दौरे पर पहुंचे जिला पंचायत सीईओ अबिनाश मिश्रा

जिला पंचायत सीईओ

 

पिपरौद में मछलीपालन का किया अवलोकन कर जिला पंचायत सीईओ ने की प्रशंसा

रिपब्लिक एक्सप्रेस न्यूज

मगंलवार 17 अक्टूबर को रायपुर जिला पंचायत सीईओ अबिनाश मिश्रा ने अभनपुर के ग्राम पिपरौद में स्थित आईएफसी कलस्टर का दौरा किया जहां के मछलीपालक भवरंजन पाल के 25 एकड़ मे 45 तालाबो में किये जा रहे मछलीपालन का अवलोकन किया। इस दौरान पर जिला पंचायत सीईओ अबिनाश मिश्रा एवं जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ने समूह के हितग्राहियो को मछली हेचरी विजिट कर मछली पालन की बारीकियों को और ध्यान से समझ कर अधिक लाभ अर्जित करने की बात कही साथ ही ग्राम चंपारण के चंपेश्वर मंदिर परिसर मे आजीविका गतिविधि वाले समूह से विभिन्न विषयों पर चर्चा कर चंपारण के लिए आगामी कार्य योजना व टीला एनीकट कार्य योजना हेतू सुझाव एवम मार्गदर्शन दिया।

जिला पंचायत रायपुर सीईओ

इस अवसर पर एसडीओ डीआर रिगरी, पीओ दयानंद देवांगन, बीपीएम राकेश बघेल, वायपी रूपनारायण पटेल, एसी विवेक त्रिपाठी, पीआरपी आईएफसी कैडर सुनीता पाल, योगिता बघेल सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *