Site icon Republic express news

अभनपुर विकासखंड के दौरे पर पहुंचे जिला पंचायत सीईओ अबिनाश मिश्रा

जिला पंचायत सीईओ

 

पिपरौद में मछलीपालन का किया अवलोकन कर जिला पंचायत सीईओ ने की प्रशंसा

रिपब्लिक एक्सप्रेस न्यूज

मगंलवार 17 अक्टूबर को रायपुर जिला पंचायत सीईओ अबिनाश मिश्रा ने अभनपुर के ग्राम पिपरौद में स्थित आईएफसी कलस्टर का दौरा किया जहां के मछलीपालक भवरंजन पाल के 25 एकड़ मे 45 तालाबो में किये जा रहे मछलीपालन का अवलोकन किया। इस दौरान पर जिला पंचायत सीईओ अबिनाश मिश्रा एवं जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ने समूह के हितग्राहियो को मछली हेचरी विजिट कर मछली पालन की बारीकियों को और ध्यान से समझ कर अधिक लाभ अर्जित करने की बात कही साथ ही ग्राम चंपारण के चंपेश्वर मंदिर परिसर मे आजीविका गतिविधि वाले समूह से विभिन्न विषयों पर चर्चा कर चंपारण के लिए आगामी कार्य योजना व टीला एनीकट कार्य योजना हेतू सुझाव एवम मार्गदर्शन दिया।

इस अवसर पर एसडीओ डीआर रिगरी, पीओ दयानंद देवांगन, बीपीएम राकेश बघेल, वायपी रूपनारायण पटेल, एसी विवेक त्रिपाठी, पीआरपी आईएफसी कैडर सुनीता पाल, योगिता बघेल सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Exit mobile version