अभनपुर जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 4 में इस बार चुनावी मुकाबला रोचक होता जा रहा है। क्षेत्र के भटगांव निवासी रवि वर्मा ने जनपद सदस्य पद के लिए ताल ठोक दी है चुनाव आयोग द्वारा धान काटता किसान चिन्ह मिला है जिसे लेकर वे खोरपा , भटगांव, ढोंढरा गांवों में व्यापक जनसंपर्क कर रहे हैं। रवि वर्मा का कहना कि वे गांवों के विकास और मूलभूत सुविधाओं में सुधार के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। ग्रामीणों, बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है, जिससे उनकी चुनावी स्थिति मजबूत होती जा रही है।श्री वर्मा ने बताया की पिछले कई बार से क्षेत्र में युवा जनपद सदस्य की कमी देखने को मिली है युवाओं के समर्थन और बुजुर्गो के आशीर्वाद से यह अवसर मिला है,हम लगातार डोर टू डोर जाकर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे है।
चुनावी मुकाबला और समीकरण
जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 4 में मतदाता 7 प्रत्याशियों में से किसी एक को जनपद सदस्य चुनेंगे। हालांकि, रवि वर्मा की स्थानीय पकड़ मजबूत मानी जा रही है, जिससे उन्हें अन्य प्रत्याशियों की तुलना में बढ़त मिलने की संभावना जताई जा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में कई वर्षों से युवा नेतृत्व की कमी महसूस की जा रही थी। रवि वर्मा के चुनाव मैदान में आने से लोगों को नई उम्मीदें मिली हैं। वे लगातार गांव-गांव जाकर लोगों से संवाद कर रहे हैं और अपनी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं। उनके समर्थक भी दिन-रात प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं।
CM विष्णु देव साय ने महाकुंभ में लगाई डुबकी, व्यवस्था पर क्या कहा?
यहां पढ़िए पूरी खबर