BJP Khorpa Mandal
रायपुर लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल को विजयी बनाने अभनपुर विधानसभा अन्तर्गत भाजपा खोरपा मंडल के ग्राम टेकारी ग्राम भाजयुमो मंत्री धमनू पाल के नेतृत्व में युवा चौपाल लगाकर युवाओं को बृजमोहन अग्रवाल को भारी मतों से विजयी बनाने एवं पीएम नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने संकल्प दिलाया गया।

इस दौरान सरपंच श्रीमती सावित्री पाल,मया राम ध्रुव, नंदन वर्मा, पी एल वर्मा, प्रसार प्रचार मंत्री युवराज वर्मा, बूथ अध्यक्ष पप्पु साहू अजय वर्मा, धर्मेंद्र वर्मा, यशवंत पाल, बंटी साहू सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
योगी आदित्यनाथ ने बताई दंगाइयों को काबू करने की रेसिपी, बोले-उल्टा लटकाकर देते हैं मिर्च का छौंका, देखें वीडियो