Site icon Republic express news

खोरपा नहर में डूब रहे डेढ़ साल के बच्चे को युवक ने बचाया, डायल 112 ने पहुंचाया अस्पताल

Khorpa/खोरपा/republic express news

 

Khorpa abhanpur

Republic express news 

थाना अंतर्गत ग्राम खोरपा में डेढ़ साल के बच्चे को बचा के युवक के सूझ बूझ और साहस का परिचय दिया।

डायल 112 की टीम आरक्षक मनोज पटेल और चालक डोमार सिन्हा को सूचना मिली की नहर में बच्चा बहने की सूचना मिलने पर घटना स्थल डीहिपारा खोरपा नहर के पास पहुंची जहां परिवार वाले बच्चे को हॉस्पिटल ले जाने की तैयारी हो रही थी जिसे डायल 112 की मदद से अभनपुर के निजी हॉस्पिटल में ले जाया गया ।

प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला का पहला सूर्य तिलक: 12 बजे अभिजीत मुहूर्त में 3 मिनट तक माथे पर चमकीं किरणें, 6 लाख श्रद्धालु पहुंचे 

https://dainik-b.in/N7kYTXN7QIb

प्राप्त जानकारी अनुसार लगभग डेढ़ वर्षीय दिव्यांश विश्वकर्मा पिता मनोज विश्वकर्मा निवासी अमेरी थाना अंडा जिला दुर्ग खोरपा में रिश्तेदार के यहां आया हुआ था है जो घर के पास खेलते खेलते पास नहर मे गिर गया था और नहर मे बह रहा था जिसे खोरपा के बजरंग होटल संचालक घनश्याम साहू द्वारा सूझबूझ दिखाते बच्चे को नहर से निकाला गया ।

परिजनों से बात करने उन्होंने बताया कि बच्चा खतरे से बाहर है उसका ईलाज जारी है।

 

Exit mobile version