विकासखंड के ग्राम खोरपा में हो रहे लगातार अवैध निर्माण पर तत्कालीन नायब तहसीलदार सत्येंद्र शुक्ल ने मामले को देखते अवैध अतिक्रमण कर निर्माण करने वाले लोगो के खिलाफ नोटिस जारी किया था जहां पूरी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अतिक्रमण को नस्ती करने का आदेश मई 2024 में जारी किया गया था लेकिन आज पर्यंत तक इस पर कार्यवाही नही हो पाई है जिससे स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है। कार्यवाही नही होने से प्रशासन के प्रति लोगो का भरोसा कम होते दिखाई दे रहा है और अतिक्रमण कार्यों का हौसला दिन-ब-दिन बुलंद होता दिखाई दे रहा है लोगों की मांग है कि अवैध अतिक्रमण जैसे मामलों में शासन प्रशासन को त्वरित रूप से कार्रवाई करनी चाहिए लेकिन खोरपा में उप तहसील होने के बावजूद इसका लाभ स्थानीय सहित क्षेत्र के लोगों को नहीं मिल पा रहा है इसी उदासीनता के चलते अन्य लोग अवैध कब्जा के टोह में लगे हुए है।
इस संबंध में तहसीलदार श्री दीवान से बात करने पर उन्होंने कहा कि उक्त मामले को संज्ञान लेकर अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही किया जायेगा।
खोरपा अवैध निर्माण अपडेट – निर्माण होने के बाद तहसीलदार ने दिया स्टे ऑर्डर, दुकान बनकर तैयार https://republicexpressnews.com/khorpa-illegal-construction-update-tehsildar-gave-stay-order-after-construction-shop-is-ready/