छत्तीसगढ़ के 7 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी, संगवारी मतदान केंद्र आकर्षण

मतदान/लोकसभा चुनाव/matdan/republic express news

Chhattisgarh Lok Sabha election third phase voting

republic express news 

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ के 168 प्रत्याशियों के भाग्य के फैसला 1 करोड़ 39 लाख से अधिक मतदाता आज मतदान कर फैसला करेंगे लोकतंत्र के इस महापर्व पर एक तरफ गर्मी से हाल बेहाल है ऐसे में मतदाताओ की अग्नि परीक्षा होगी। छत्तीसगढ़ के 7 लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान किया जाएगा।

11 लाख 84 हजार से अधिक मतदाता अपने मत का करेंगे उपयोग।

मतदान/लोकसभा चुनाव/matdan

मतदान केंद्रों के आंकड़े

छत्तीसगढ़ में के साथ सीटों के 58 विधानसभा क्षेत्र में मतदान होगा

प्रदेश में 15701 मतदान केंद्र है जिसमें मतदान के लिए 77592 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं तीसरे चरण में कुल 25 मतदान केंद्र को असुरक्षित 1072 मतदान केंद्र को संवेदन से घोषित किया गया है इन मतदान केदो में सुरक्षा की दृष्टिकोण से वेब कास्टिंग वीडियो ग्राफी की व्यवस्था की गई है कल 2809 संगवारी मतदान केंद्र 306 आदर्श मतदान केंद्र 235 मतदान केंद्र युवाओं द्वारा संचालित केंद्र और कल 283 मतदान केंद्र शैडो एरिया के रूप में चिन्ह अंकित किए गए हैं वहीं 7887 मतदान केदो में वेब कास्टिंग की सुविधा उपलब्ध होगी सातों लोकसभा क्षेत्र के लिए 37855 बैलेट यूनिट, 19097 कंट्रोल यूनिट, 20984 वीवीपैंट से मतदान किया जाएगा।

मतदान/लोकसभा चुनाव/matdan

CG Lok Sabha Election: 7 सीटों को लेकर समझे पूरा गणित, इन सीटों पर दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर https://youtu.be/1rzY9JttQhQ?si=YxJmiSlK7JrGp0Pw

7 सीटों में ये है आमने सामने

रायपुर लोकसभा में भाजपा से बृजमोहन अग्रवाल और कांग्रेस के विकास उपाध्याय की सीधी टक्कर है।

दुर्ग में बीजेपी से विजय बघेल एवम कांग्रेस से राजेंद्र साहू के बीच मुकाबला,बिलासपुर में कांग्रेस देवेंद्र यादव और बीजेपी से तोखन साहू के बीच सीधा मुकाबला वही रायगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी राधेश्याम राठिया और कांग्रेस की मेनका देवी सिंह के बीच है टक्कर, जांजगीर चांपा में बीजेपी कमलेश जांगड़े और पूर्व मंत्री शिव कुमार डहरिया, कोरबा में बीजेपी सरोज पांडेय और कांग्रेस ज्योत्सना महंत मैदान में है, सरगुजा से कांग्रेस शशि सिंह तो बीजेपी से चिंतामणि महराज में टक्कर देखने मिलेगी।

मतदान/लोकसभा चुनाव/matdan/republic express news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *