डायल 112 की टीम के आते ही भागे चोर, नहर किनारे रखा हुआ था धान की बोरी
अभनपुर क्षेत्र के ग्राम संकरी स्थित सरकारी धान मंडी में अज्ञात लोगो द्वारा धान बोरियो का चोरी करने का प्रयास करने का मामला सामने है। चोरी करने के नियत से आए चोर फरार हो गए है ।
फेमस हो रहा बस्तर का ये नया वाटरफॉल, चित्रकोट और तीरथगढ़ की तर्ज पर विकसित करने की मांग
बीती रात मंडी परिसर के पीछे अज्ञात लोगों द्वारा धान की 40 से अधिक बोरियों को चोरी की नीयत से नहर किनारे मोहंदी रोड के किनारे लाकर रखा गया था ताकि उसे परिवहन कर चोरी किया जा सके लेकिन बाद में मंडी के कर्मचारी को पता चलने पर उन्होंने डायल 112 को इसकी सूचना दी, जानकारी मिलते ही 112 की टीम ने तत्परता दिखाई और यह चोरी की घटना टल गई।
मंडी कर्मचारियों की ड्यूटी पर सवाल
मंडी में इस चोरी के प्रयास की खबर से खलबली मच गई वही मंडी अंदर से धान की 40 से अधिक बोरियों को रोड तक ले जाने के दौरान मंडी में नाइट ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों के कार्यशैली और गश्त पर सवाल उठाए जा रहे है।