Uprwara nava Raipur CG में बढ़ रहा है चोरी का ग्राफ,प्रार्थी को डंडे से मारकर किया घायल
रिपब्लिक एक्सप्रेस न्यूज
nava Raipur CG अंतर्गत ग्राम उपरवारा में अज्ञात चोरों ने सो रहे व्यक्ति को डंडा से घायल कर घर में रखे जेवरात सहित नगदी चोरी करने की मामला सामने आया है।
जाने क्या है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी अनुसार शिव चौक उपरवारा निवासी विष्णु प्रसाद साहू जो पेशे से डॉक्टर है 17 अक्टूबर की रात खाना खाकर अपनी पत्नी के साथ सो गए रात्रि लगभग 1 बजे दो अज्ञात चोरो ने प्रार्थी के सिर में डंडा मारते हुए घायल कर दिया बचाव में आवाज लगाने पर घर के बाकी लोग जाग गए और चोर भाग गए ।
क्या क्या हुआ चोरी
अपने पिता के कमरे में लकडी का आलमारी को देखा तो खुला हुआ था जिसमें मंगल सूत्र किमती 30,000 रूपये, पुराना चांदी का करधन 80 तोला किमती 30,000 रूपये पुराना चांदी का पायल 80 तोला किमती 25000 रूपये एवं नगदी 8000 रूपये नही था कुल 93,000 रूपये को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया।
Nava raipur cg पुलिस ने दर्ज किया मामला
राखी पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध धारा 323, 34, 380, 457 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में जुट गई है।
Uprwara nava Raipur CG बढ़ रहा है चोरी
स्थानियो ने बताया कि रोड में लगी रेलिंग के साथ निर्माणाधीन शासकीय भावनाओं से भी लोहे सहित अन्य सामग्रियों की चोरी लगातार देखने को मिल रही है साथ ही सूनी पड़ी कालोनियों में चोर हाथ साफ करने में कमी नहीं कर रहे हैं।