Site icon Republic express news

सरपंच कोलियारी(लखना) के कार्य प्रणाली से नाखुश,अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में पड़े 12 वोट

कोलियारी(लखना) सरपंच /abhanpur kolyari lakhna

फाइल फोटो

http://republic expess news

ग्राम पंचायत कोलियारी(लखना) सरपंच के कामकाज से नाराज चल रहे पंचो ने अविश्वास प्रस्ताव लगाया गया था जिसके बाद  एसडीएम अभनपुर जगन्नाथ वर्मा के आदेश पर मतदान किया गया अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 12 जबकि सरपंच ममता देवांगन के पक्ष में कुल 4 वोट पड़े. इसके बाद तहसीलदार ने सरपंच देवांगन को तत्काल प्रभाव से पद से अयोग्य करार देते हुए कोलियारी(लखना) उप सरपंच राजू यादव को कार्यवाहक सरपंच नियुक्त किया गया

प्राप्त जानकारी के अनुसार ममता देवांगन के खिलाफ कोलियारी(लखना) के  पंचों ने आवेदन के मध्यम से तर्क दिया था कि वह सभी सरपंच के काम से असंतुष्ट हैं पिछले 6 महीने से सरपंच द्वारा  किसी प्रकार की कोई मीटिंग नहीं बुलाई है साथ ही पंचायत कोलियारी(लखना) ढाई साल से आय-व्यय की जानकारी भी उन्हें नहीं दी जा रही है. पंचगणों द्वारा सचिव और सरपंच से आय-व्यय की जानकारी बार-बार पूछने पर भी गोलमटोल जवाब दिया जाता है. पंचो ने ममता देवांगन पर पंचायत के विकास काम में बाधा पहुंचाने का भी आरोप लगाया था.

मछुवारे के जाल में फंसा दुनिया का सबसे जहरीला और दुर्लभ सांप, काटते ही मौत! | 

https://hindi.news18.com/photogallery/nation/fisherman-found-most-rarest-venomous-sea-snake-whose-bite-takes-life-in-a-short-time-7868862.html?utm_medium=social&utm_source=whatsapp&utm_campaign=local18-editorial

Exit mobile version