अभनपुर नेताजी कॉलेज में पास हुआ दर्दनाक हादसा,2 युवकों की मौके पर मौत

अभनपुर एक्सीडेंट/abhanpur accident/republic express news

republic express news 

अभनपुर क्षेत्र में 3 जून दोपहर को 2 युवकों को स्पीड बाइक चलाना मंहगा पड़ गया जिसका खामियाजा उनको अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।

राजिम रोड कठिया मोड़ से जामगांव पहुंच मार्ग पर तेज रफ्तार स्पोर्टस बाईक अनियंत्रित होकर दुर्घटना होने बाईक सवार दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई वही बाईक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

अभनपुर एक्सीडेंट/abhanpur accident/republic express news

मिली जानकारी के अनुसार अभनपुर नगर बड़े उरला निवासी पुनीत यादव 22 वर्ष व इशांत ढीढी 16 वर्ष दोपहर अपने बाईक सीजी 04 एमए 9476 से कठिया मोड़ से जामगांव की ओर जा रहे थे नेताजी सुभाष कॉलेज के आसपास पहुंचने पर उनकी बाईक अनियंत्रित होकर फिसल कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई हादसा इतनी भयानक थी की बाईक के पीछे बैठा युवक दूर जा गिरा और एक युवक का सिर बुरी तरह कुचला गया वही दुसरे युवक को भी शरीर में गंभीर चोटे आने पर मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर डायल 112 एवम अभनपुर पुलिस टीम मौके पर पहुंच पंचनामा कार्यवाही कर शव को हॉस्पिटल भेज दिया गया है।

बारिश में कपड़ों से आती दुर्गंध : गीले कपड़ों से स्किन और फंगल इन्फेक्शन का खतरा, ये 5 टिप्स रखेंगे सुरक्षित https://dainik.bhaskar.com/zkYnMuZDVKb

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *