Ramayan Competition Khorpa Abhanpur
खोरपा के गांधी चौक में तीन दिवसीय रामायण प्रतियोगिता का सरपंच रेखा बघेल एवम गांव के वरिष्ठ जनों द्वारा शुभारंभ किया गया.
आयोजक समिति ने बताया कि यह रामायण प्रतियोगिता ग्रामवासियों के सहयोग से किया जा रहा जो 14 अप्रैल तक चलेगी,प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न कोने से मंडली अपनी प्रस्तुति देगी।
रामायण प्रतियोगिता के पुरुष एवम महिला वर्ग के विजयी मंडली को पुरस्कृत कर सम्मान राशि प्रदान किया जाएगा।कार्यक्रम में मंच संचालन श्री राम यादव द्वारा किया जा रहा है।
रिहायशी इलाके में घुसा बाघ, खेत में किया बैल का शिकार, फिर नाले में जा छिपा
पढ़े पूरी खबर