Abhanpur chori news
बस स्टैंड अभनपुर में स्थित भैरूनाथ इलेक्ट्रानिक दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा मोबाइल सहित इलेक्ट्रानिक सामान की चोरी की घटना सामने आई है।
मिली जानकारी अनुसार दुकान मालिक 16 मई को रोज की तरह रात्रि 9 बजे दुकान बंद करके घर चला गया था वही 17 मई की सुबह 8.30 बजे दुकान आया तो देखा की शटर का ताला लगाने वाला कुन्दा कटा हुआ था शटर खोलकर देखने पर अंदर में रखे मोबाईल, स्मार्ट वच, नैक बैण्ड, ईयर बर्डस सहित अन्य सामान नहीं था ।
कितना का नुकसान अब तक पुष्टि नहीं
इलेक्ट्रानिक दुकान में हुए चोरी के संबंध में मालिक ने कितने पैसों का नुकसान हुआ है पुष्टि नहीं किया है दुकानदार द्वारा स्टॉक बुक में हिसाब करने पर ही चोरी हुए सामानों के बारे में पता चल पाएगा।
अभनपुर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380,457 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बालोद में महानदी का सीना छलनी कर रहे रेत माफिया… जिला प्रशासन और खनिज विभाग का मिल रहा संरक्षण
https://mpcg.ndtv.in/chhattisgarh-news/baloda-bazaar-illegal-excavation-of-sand-in-mahanadi-5682669