Site icon Republic express news

खोरपा के अटल कॉम्प्लेक्स में चोरी करने वाला हुआ गिरफ्तार , सीसी टीवी कैमरे का फुटेज आया सामने

खोरपा/चोरी/अभनपुर पुलिस/Khorpa/Theft/Abhanpur Police

खोरपा (khorpa)में चोरी

republic express news

बस स्टैंड खोरपा के अटल कॉम्प्लेक्स में चोरी करने वाले युवक कुणाल यादव पिता स्व.पवन यादव उम्र 21 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

मिली जानकारी अनुसार अटल कॉम्प्लेक्स मे संतोष कुमार का मुर्गा दुकान संचालित है जिसे प्रार्थी संतोष कुमार 19 मई को रात करीब 8 बजे बंद कर घर चला गया था जब प्रार्थी 20 मई को दुकान आया तो देखा दुकान के शटर का ताला टुटा वही पडा हुआ था, शटर खोलकर अंदर देखने पर दुकान का एक नग इलेक्ट्रानिक तराजु व स्टील के गुल्लक में रखे नगदी रकम 4500 रू नही था जिसे अज्ञात चोर द्वारा को चोरी कर लिया गया था।

मामले की संज्ञान में आते ही पुलिस ने खोजबीन कर आरोपी को कुछ घंटों में ही पकड़ लिया अभनपुर पुलिस ने उक्त आरोपी युवक के विरुद्ध धारा 457,380 के तहत कार्यवाही करते रिमांड हेतु कोर्ट भेज दिया गया है।

सीसीटीवी फुटेज से मिली मदद

चोरी हुए दुकान के साइड में मोबाइल दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में चोरों को साफ-साफ देखा जा सकता है कैमरे में नजर जाने के बाद चोरों ने मोबाइल दुकान में लगे कैमरे को पत्थरों से तोड़ने का प्रयास किया लेकिन नाकाम रहे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान भटगांव निवासी कुणाल यादव के रूप की गई। वीडियो में दो नाबालिको भी देखा जा सकता है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि चोरी करने वाला युवक आदतन नशेड़ी व अपराधी प्रवृत्ति का है जो पहले भी अवैध शराब बिक्री में पकड़ में आ चुका है गांव वालों द्वारा समझाइस देकर छोड़ दिया गया था।

फाईल फोटो

नक्सलियों को आखरी आफर, सरेंडर नही तो एनकाउंटर 

 

https://www.youtube.com/live/GovOE4VA4EU?si=fx6fIumS4uTQdDOL

 

Exit mobile version