अभनपुर सिग्नल चौराहा में थम नहीं रहा हादसा का सिलसिला, कैमरा नहीं लगने से सिग्नल तोड़ रहे है लोग

अभनपुर/abhanpur accident

republic express news 

अभनपुर सिग्नल चौराहा पर आए दिन दुर्घटना से लोगों में भय का वातावरण बना हुआ है। शासन प्रशासन द्वारा केवल सिग्नल लगाकर छोड़ दिया गया है जिससे लोग लापरवाही पूर्वक सिग्नल तोड़कर वाहन मनमर्जी से चला रहे हैं।

मोबाइल पर गेम खेलने से रोका तो 14 साल के बच्चे ने उठाया बड़ा कदम, घर में छाया मातम

यहां पढ़ें पूरी खबर – https://shorturl.at/iHL05

बीती रात 11 मई को धमतरी की ओर से आ रही सफेद रंग का एम्बुलेंस वाहन चालक द्वारा तेज गति व लापरवाही से चलाकर एक्टिवा में सवार दो लोगो को टक्कर मार दी जिससे भाई बहन घायल हो गए।

अभनपुर/abhanpur accident

मिली जानकारी अनुसार प्रखर साहू एवं संतोषी साहू दोनों स्कूटी एक्टीवा क्रमांक CG07 BU 8154 से ग्राम पिपरौद से बिरोदा जा रहे थे अभनपुर सिग्नल चौराहा के पास पहुंचने पर धमतरी की ओर से आ रही एम्बुलेंस चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक चलाते एक्टिवा को ठोकर मार दी जिससे संतोषी का आंख, पैर, सिर, सीना में एवं प्रखर के पैर, सिर, हाथ में चोट लग गई साथ ही एक्टीवा भी क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद उपचार हेतु सरकारी अस्पताल अभनपुर ले गये जहां से रिफर करने बाद सोनी मल्टी अस्पताल अभनपुर में ईलाज जारी है।

अभनपुर/abhanpur accident

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *