अभनपुर मुख्यालय के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में प्रिंसिपल द्वारा पैसे लेकर बच्चो को पास कराने का मामला प्रकाश में आया है।
मामला की जानकारी मिलते ही रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा 3 सदस्यीय टीम गठित कर मामले की जाँच के लिए अभनपुर स्वामी आत्मानंद विद्यालय भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट डीईओ रायपुर को सौंपी जाएगी।
क्या है मामला
आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय अभनपुर में प्राचार्य टी. श्रीलाल द्वारा पूरक आए विद्यार्थियों के अभिभावकों को एक-एक कार दूरभाष के माध्यम से बुला कर विद्यार्थियों को आगामी पूरक परीक्षा में पास कराने हेतु पैसों की मांग किया जा रहा था पालकों ने राशि मांग के बारे में जानना चाहा तो प्राचार्य द्वारा उनके बच्चों को उक्त कक्षा वर्ग में फैल कर उक्त सीट की आगामी सत्र हेतु भारी भरकम राशि में सीट बुक कर दिया जाएगा कहकर धमकी दी जा रही थी वही एक अभिभावक द्वारा बच्चे के भविष्य एवं प्राचार्य के धमकी के डर के कारण प्राचार्य टी. श्रीलाल के फोनपे नंबर पर 15 हजार रूपये ट्रांसफर कर दिया गया ।जिसके आधार पर ही उक्त मामले की लिखित शिकायत की रायपुर कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी व शिक्षा मंत्री एवम अभनपुर थाना में की गई है।
क्या लिखा है पत्र
शिकायत पत्र में कहा गया कि प्राचार्य द्वारा अपने पद का दुरूपयोग करते शासन द्वारा संचालित शासन के महत्वपूर्ण योजना के प्रति लोगों के विश्वास के साथ खेलने का कार्य किया एल है, ऐसे व्यक्ति के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए जिससे भविष्य में इस प्रकार के कृत्य का पुनरावृत्ति ना हो ताकि इतने बड़े शिक्षा संस्थान के सिस्टम में विश्वास बना रहे।
हिट एंड रन: क्रिकेटर सुरेश रैना के मामा के बेटे सहित 2 युवकों की मौत