Site icon Republic express news

रायपुर के इस सरकारी स्कूल में शिक्षक किया आत्महत्या,जानिए पूरा मामला

RAIPUR  SUICIDE NEWS

republic express  news

रायपुर जिले के एक सरकारी स्कूल में टीचर ने पंखे में लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला मुजगहन थाना क्षेत्र का है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सेजबहार क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम  भटगांव के पूर्व माध्यमिक स्कूल में शिक्षक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। शिक्षक का शव  स्टाफ रूम में  लगे पंखे के एंगल के सहारे फंदे पर लटकती मिली है। मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है उक्त  घटना की रायपुर के  थाना मुजगहन  पुलिस जाँच कर रही है।

नारायणपुर-कांकेर बॉर्डर में हथियार बना रहे थे नक्सली, जवानों ने किया फैक्ट्री को ध्वस्त

https://jantaserishta.com/chhattisgarh/naxalites-were-making-weapons-in-narayanpur-kanker-border-soldiers-demolished-the-factory-1074501

FILE PHOTO
Exit mobile version