एसबीआईएफ आशा छात्रवृत्ति कार्यक्रम में चयनित नवा रायपुर के ग्राम कुर्रू व चेरिया के छात्रों मिला 10 हजार प्रोत्साहन राशि

 

republic express news 

एसबीआईएफ आशा छात्रवृत्ति कार्यक्रम एसबीआई फाउंडेशन की शिक्षा इकाई एकीकृत शिक्षण मिशन (आईएलएम) के तहत हायर सेकेण्डरी स्कूल कुर्रू के अमन सेन, टामेश सेन, झम्मन कुर्रे, टिकेश्वरी साहू, कामनी साहू, दीपा तारक, प्रियंका साहू, निखिल पाल तथा मिडिल स्कूल चेरिया के ईशा चतुर्वेदी, पूजा साहू का चयन किया गया गया है जिनको छात्रवृत्ति स्वरूप 10 हजार रूपए राशि दिया गया है।

छात्रवृत्ति/एसबीआईएफ आशा छात्रवृत्ति कार्यक्रम/एसबीआई फाउंडेशन/नवा रायपुर कुर्रू, चेरिया/Scholarships/SBIF Asha Scholarship Program/SBI Foundation/Nava Raipur Kurru, Cheria

यह छात्रवृत्ति कार्यक्रम का उद्देश्य देश में कम आय वाले परिवारों के मेधावी छात्रों को उनकी शिक्षा की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है। उक्त छात्रवृत्ति कार्यक्रम के तहत कक्षा 6 से 12 तक पढ़ने वाले छात्रों को एक वर्ष के लिए 10 हजार रुपये की छात्रवृत्ति प्राप्त करने का अवसर मिल सकता है।

छात्रवृत्ति/एसबीआईएफ आशा छात्रवृत्ति कार्यक्रम/एसबीआई फाउंडेशन/नवा रायपुर कुर्रू, चेरिया/Scholarships/SBIF Asha Scholarship Program/SBI Foundation/Nava Raipur Kurru, Cheria

कैसे मिलेगा छात्रवृत्ति

आवेदकों को पिछले शैक्षणिक वर्ष में न्यूनतम 75% अंक प्राप्त करने होंगे।आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय सभी स्रोतों से 3 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस छात्रवृत्ति के लिए पूरे देश से छात्र – छात्राएं ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पश्चात योग्यता के माध्यम से शॉर्ट लिस्ट किया जाता है लिस्ट उपरांत विद्यार्थियों का ऑनलाइन साक्षात्कार लिया जाता है। उसके बाद चयन की प्रक्रिया पूर्ण होती है।

छात्रवृत्ति के लिए चयनित होने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी धनेश्वरी साहू, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी आरके साहू, वर्मा सर, बीआरसीसी राकेश साहू , संकुल समन्वयक यशवंत साहू, प्रिंसिपल एलेक्जेडर तिग्गा सहित स्टाफ ने बच्चो को बधाई प्रेषित करते उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Balodabazar Violence LIVE: कांग्रेस का बड़ा आरोप, कहा- सतनामी समाज पर अत्याचार कर रही बीजेपी

https://www.youtube.com/watch?v=RCm4SfrE-XM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *