चेरिया नवा रायपुर के विद्यार्थियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

मतदाता जागरूकता रैली/चेरिया नवा रायपुर/लोकसभा चुनाव 2024/Lok Sabha Elections 2024/nava raipur news

Voter Awareness Cheria Nava Raipur

republic express news 

लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी धनेश्वरी साहू के मार्गदर्शन में मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करने के लिए शासकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय चेरिया नवा रायपुर  के छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।

मतदाता जागरूकता रैली/चेरिया नवा रायपुर/लोकसभा चुनाव 2024/Lok Sabha Elections 2024/nava raipur news

चेरिया नवा रायपुर के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कर विभिन्न नारे, नुक्कड़ नाटक,स्लोगन के माध्यम से मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान हेतु जागरूक किया गया।

ईद के मौके पर पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एनकाउंटर में एक टेररिस्ट ढेर

इस संबंध में संकुल समन्वयक यशवंत साहू ने कहा कि देश में सबसे अधिक आबादी युवाओं की है और युवा पीढ़ी को चुनाव के इस पर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए क्योंकि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की बहुत बड़ी भूमिका है उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाते हुए मतदान करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करें लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मतदान का इस्तेमाल कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका निभाएं। मतदान करना और मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करना हमारा कर्तव्य है।

लोकसभा चुनाव 2024/lok sabha election 2024/मतदाता जागरूकता रैली/चेरिया नवा रायपुर/लोकसभा चुनाव 2024/Lok Sabha Elections 2024/nava raipur news
फाईल फोटो

इस दौरान शिक्षक बसंत दीवान, झनेंद्र निर्मलकर, राधिका साहू, इंद्राणी चंद्राकर, सुनीता दीवान, रवि चंद्राकर आदि ने गांव को स्वच्छ रखने के साथ-साथ शत-प्रतिशत मतदान की लोगों से अपील की।

नारनौल में स्कूल बस पलटी, दुर्घटना में आठ बच्चों की मौत और 37 घायल

पढ़ें पूरी खबर ➡️  https://shorturl.at/zNY34

मतदाता जागरूकता रैली/चेरिया नवा रायपुर/लोकसभा चुनाव 2024/Lok Sabha Elections 2024/nava raipur news /दुर्घटना/republic express news
फाईल फोटो

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *