अभनपुर के ग्राम भटगांव निवासी भरत साहू बीजापुर जिले के तर्रेम के पास हुए आईईडी ब्लास्ट में शहीद हो गए जवान के शहीद होने से ग्रामीणों एवम परिजनों में शोक की लहर है।
बता दे की बीजापुर जिले के तर्रेम के पास नक्सलियों द्वारा लगाई गई आईईडी के संपर्क में आने से एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले एसटीएफ (STF) के 2 जवान शहीद हो गए वही 4 जवान घायल हैं।
मिली जानकारी अनुसार जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन से वापस लौटते समय यह घटना हुई है। सूत्रों की जानकारी अनुसार बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जिले की सीमा के दरभा डिवीजन में बड़ी संख्या में नक्सलियो की मौजूदगी खबर मिली थी जिस पर STF, DRG, कोबरा और CRPF की संयुक्त टीम को ऑपरेशन के लिए भेजा गया था।
ये हुए शहीद
STF के कॉन्स्टेबल भरत साहू और सत्येर सिंह कांगे हैं। घायल जवानों में पुरुषोत्तम नाग, कोमल यादव, सियाराम सोरी और संजय कुमार शामिल हैं।