भटगांव (खोरपा) निवासी एसटीएफ जवान बीजापुर आईईडी ब्लास्ट में हुए शहीद

शहीद/छत्तीसगढ़ बीजापुर आईईडी ब्लास्ट/भटगांव खोरपा/Martyr/Chhattisgarh Bijapur IED Blast/Bhatgaon Khorpa

रिपब्लिक एक्सप्रेस न्यूज 

अभनपुर के ग्राम भटगांव निवासी भरत साहू बीजापुर जिले के तर्रेम के पास हुए आईईडी ब्लास्ट में शहीद हो गए जवान के शहीद होने से ग्रामीणों एवम परिजनों में शोक की लहर है।

शहीद/छत्तीसगढ़ बीजापुर आईईडी ब्लास्ट/भटगांव खोरपा/Martyr/Chhattisgarh Bijapur IED Blast/Bhatgaon Khorpa

बता दे की बीजापुर जिले के तर्रेम के पास नक्सलियों द्वारा लगाई गई आईईडी के संपर्क में आने से एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले एसटीएफ (STF) के 2 जवान शहीद हो गए वही 4 जवान घायल हैं।

शहीद/छत्तीसगढ़ बीजापुर आईईडी ब्लास्ट/भटगांव खोरपा/Martyr/Chhattisgarh Bijapur IED Blast/Bhatgaon Khorpa

मिली जानकारी अनुसार जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन से वापस लौटते समय यह घटना हुई है। सूत्रों की जानकारी अनुसार बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जिले की सीमा के दरभा डिवीजन में बड़ी संख्या में नक्सलियो की मौजूदगी खबर मिली थी जिस पर STF, DRG, कोबरा और CRPF की संयुक्त टीम को ऑपरेशन के लिए भेजा गया था।

ये हुए शहीद 

STF के कॉन्स्टेबल भरत साहू और सत्येर सिंह कांगे हैंघायल जवानों में पुरुषोत्तम नाग, कोमल यादव, सियाराम सोरी और संजय कुमार शामिल हैं।

गजब लापरवाही! पैरालिसिस से पीड़ित कैदी अस्पताल में था भर्ती, पुलिस को सोते देखा तो दौड़कर हुआ फरार https://mpcg.ndtv.in/madhya-pradesh-news/jabalpur-the-prisoner-suffering-from-paralysis-was-admitted-in-the-hospital-ran-away-after-seeing-the-police-sleeping-6127352#pfrom=listing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *