Raipur abhanpur (khorpa)Marpit news
थाना अभनपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खोरपा में जमीन में हिस्सेदारी को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार प्रार्थी उत्तरा सोनी का छोटा बेटा सुभाष सोनी शराब पीने का आदि है जिसके द्वारा जमीन में हिस्सेदारी की मांग को लेकर आए दिन प्रार्थी से मारपीट करता है वही 19 जनवरी की सुबह जमीन में हिस्सा को बात को अश्लील गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट किया गया जिससे प्रार्थी के दाहिने कोहनी, दाहिने पैर, व दाहिने आंख के भौंह में चोंटे आई है।

अभनपुर पुलिस ने सुभाष सोनी के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज कर केस की जांच कर रही है।
रामलला की मूर्ति काली क्यों? शिल्पकार अरुण योगीराज की पत्नी ने बताई इस पत्थर को चुनने की वजह
