Khorpa(abhanpur) shobhayatra
श्री राम भक्त परिवार खोरपा(भटगांव) द्वारा 22 जनवरी की शाम भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है । कई सैकड़ों साल बाद अपने घर में पधार रहे भगवान राम के स्वागत के लिए पूरा देश, विदेश तैयारी में जुटे हुए है पूरा देश राममय दिखाई दे रहा है।
खोरपा(भटगांव)समिति के सदस्यों ने बताया कि अयोध्या में श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर खोरपा(भटगांव)के राम मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना,अखंड रामायण पाठ एवं संध्याकालीन दीप उत्सव, महाप्रसादी का वितरण भी किया जाएगा। उत्सव को विशेष बनाने आतिशबाजी भी किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि खोरपा(भटगांव) में विगत कई दिनों से राम भक्तों द्वारा सुबह-सुबह प्रभात फेरी निकाल कर अयोध्या में विराजमान हो रहे भगवान श्री रामचंद्र प्राण प्रतिष्ठा उत्सव की जानकारी लोगों तक पहुंचा रहे हैं उन्होंने आग्रह करते कहा कि सभी सनातनी अपने घर को दीपक से सजाए और दीप उत्सव मनाए ।
दंतेवाड़ा के राम आज भी काट रहे वनवास! मंदिर के द्वार पर लटक रहा ताला, भक्तों को नहीं मिल पा रहे दर्शन
पूरी खबर पढ़ें ➡️ https://bitly.ws/3akj5