Site icon Republic express news

सीएचसी अभनपुर में फैली गंदगी एवम अव्यवस्था को देखकर भड़के विधायक,दी सख्त हिदायत

अभनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र/abhanpur chc/republic express news

republic express news 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अभनपुर में मिल रहे लगातार शिकायत को लेकर विधायक इंद्र कुमार साहू दिखे एक्शन में उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अभनपुर में औचक निरीक्षण कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को फटकार लगाते को व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

बता दे कि 29 जनवरी को विधायक श्री साहू अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अभनपुर पहुंच गए जहां उन्होंने मरीजों से अस्पताल में हो रहे ईलाज के बारे में जानकारी ली निरीक्षण के दौरान गद्दा एवम चादर गंदा मिला साथ ही पंखा भी खराब हुआ मिला वही बाथरूम की स्थिति देख विधायक ने अस्पताल अधिकारी की क्लास लगा दी उन्होंने स्पष्ट रूप से समझाइए देते कहां की सरकार बदल गई है यहां की कर्मचारी अधिकारी अपनी मानसिकता बदल ले कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,अस्पताल में आने वाले लोगो से अच्छा व्यवहार करने की सख्त हिदायत दी।

 काम पूरा नहीं होने पर देख ले अपनी व्यवस्था ऐसा क्यों कहा विधायक इंद्रकुमार साहू ने देखे वीडियो 

जानकारी के लिए बता दे की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अभनपुर की नए अस्पताल को बना ज्यादा समय नहीं हुआ कम समय में इस प्रकार की स्थिति होने से यहां के कार्यप्रणाली में सवाल उठाए जा रहे है।

यहां ईलाज कराने आने वाले मरीजों से आए दिन दुर्व्यवहार होता रहता है जिसकी शिकायत करने पर ठोस कार्रवाई नहीं हो पाती जिससे कारण अधिकारी कर्मचारियों की मनमानी पर कोई रोक नहीं है।

विज्ञानियों का कमाल, सूर्य के प्रकाश का उपयोग कर जहरीली गैस को निष्क्रिय करने के लिए बनाया पाउडर

पूरी खबर ➡️ https://shorturl.at/zB124

 

Exit mobile version