मुख्यमंत्री निवास में श्री साय का दूसरा जनदर्शन आज, यहां देखे अपनी आवेदन की स्थिति

जनदर्शन/मुख्यमंत्री जनदर्शन छत्तीसगढ़ शासन/Public Darshan/Chief Minister Public Darshan Chhattisgarh Government/

 

republic express news

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का दूसरा जनदर्शन गुरुवार 4 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। जनदर्शन में मुख्यमंत्री श्री साय प्रदेश भर से आए नागरिकों से सीधे संवाद करेंगे एवं उनकी समस्याओं से संबंधित आवेदन भी लेंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह से मुख्यमंत्री निवास में जनदर्शन का आयोजन आरंभ हुआ है। इसमें बड़ी संख्या में नागरिक गणों ने हिस्सा लिया, और मुख्यमंत्री को अपनी विभिन्न समस्याओं और मांगों से संबंधित आवेदन भी सौंपे।

republic express news/जनदर्शन/मुख्यमंत्री जनदर्शन छत्तीसगढ़ शासन/Public Darshan/Chief Minister Public Darshan Chhattisgarh Government/

सभी आवेदनों को मुख्यमंत्री स्वयं देखे और इनका शीघ्र निराकरण करने के  निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए l जनदर्शन में दिव्यांग जनों को भी त्वरित सहायता प्रदान की गई। पिछले  जनदर्शन में आए सभी नागरिकों को टोकन प्रदान किए गए और उनके आवेदन जनदर्शन के पोर्टल में अपलोड किए गए हैं तथा इस पर तेजी से कार्रवाई की जा रही है।

जनदर्शन/मुख्यमंत्री जनदर्शन छत्तीसगढ़ शासन/Public Darshan/Chief Minister Public Darshan Chhattisgarh Government/
फाईल फोटो

यहां देखे अपने आवेदन की स्थिति 

http://jandarshan.cg.nic.in/Reports/show_application_detail.aspx

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *