
RAIPUR NEWS
भारतीय जनता युवा मोर्चा के सिविल लाइन मंडल के मंत्री सौरभ यादव उर्फ साहिल ने यूथ कांग्रेस नेता समेत चार लोगो के खिलाफ Raipur police टिकरापारा थाना में मारपीट का रिपोर्ट दर्ज कराया था इस मामले में Raipur police टिकरापारा ने एक्शन लेते हुए यूथ कांग्रेस नेता समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमे पीड़ित युवक को आरोपियों द्वारा घसीते ,बेल्ट से पीटते एवम लात-मुक्के भी बरसाते हुए साफ़ देख सकते है ।
खुशखबरी हवाई सफ़र होगा सस्ता…..पढ़िए नीचे
Raipur police से मिली जानकरी अनुसार पीड़ित युवक डूंडा निवासी है वह नए साल की रात वह अपने दोस्त से मिलने टिकरापारा धरमनगर गया हुआ था। इस दौरान रात करीब 1 बजे दो व्यक्ति उसके पास आकर गाली गलौज करने लगे सौरभ द्वारा गाली देने से मना करने पर आरोपियों बीच बहसबाजी चालू हो गयी जिसके बाद सौरभ वहां से चला गया। Raipur police ने आरोपियो के खिलाफ धारा 294,323,34,506 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है
इस सम्बन्ध में Raipur police टिकरापारा थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे ने कहा कि पीड़ित के शिकायत के आधार पर FIR दर्ज किया गया था। जिसके बाद वायरल वीडियो में आरोपियों की पहचान करते हुए बुधवार देर रात Raipur police ने गुढ़ियारी के रहने वाले विक्की साहू के अलावा लोकेश साहू, इशू साहू, ओमकार साहू को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई जारी है ।