Raipur aerial firing case
Raipur के कबीर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत 10 जनवरी को अविनाश प्राइड के पास खुले आसमान में हवाई फायरिंग की वीडियो सामने आने पर raipur police द्वारा संज्ञान लेते हुए आरोपी लाली पाजी उर्फ लखविंदर सिंह पिता गुरनाम सिंह उम्र 30 वर्ष पता अविनाश प्राइड पर तत्काल कार्यवाही करते गिरफ्तार किया गया साथ ही Raipur police ने लाइसेंसी रिवाल्वर मय खाली खोखे जप्त कर आर्म्स एक्ट की धारा 27, 30 के तहत कार्यवाही की गयी। वही आरोपी के जारी लाइसेंस को निरस्त करने के लिए आगे की कार्यवाही जारी है।
Raipur में हुए इस हवाई फायरिंग में त्वरित कार्यवाही से लोगो में पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है सत्ता परिवर्तन ही raipur police सहित प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ दिखाई पड़ रही है।
छत्तीसगढ़ बना देश का तीसरा सबसे स्वच्छ शहर, राष्ट्रपति मुर्मू ने सीएम साय को सौंपा अवॉर्ड
Raipur police ने दिखाई तत्परता
खुले आसमान में हवाई फायरिंग का वीडियो प्राप्त होने पर raipur police के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल (भापुसे) द्वारा वायरल वीडियो पर त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया, जिनके निर्देशन में Raipur police के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम रायपुर जयप्रकाश बढ़ई, Raipur police city अधीक्षक आजाद चौक मयंक गुर्जर (भापुसे) के मार्गदर्शन तथा Raipur police कबीर नगर निरीक्षक श्रुति सिंह के नेतृत्व यह कार्यवाही किया गया।
हो गया हाउसफुल… 5 दिन में इतनी बढ़ गई डिमांड, लक्षद्वीप जाने की सारी फ्लाइट मार्च तक हो गई बुक