Raipur crime News पुरानी रंजिश के लेकर जानलेवा हमला करने वाले 4 आरोपी हुए गिरफ्तार

Raipur police/republic express news/Raipur/raipur crime news/रायपुर गंज थाना /republic express news/raipur ganj thana

बदमाशो का मुंडन कर सड़क में घुमाया।

republic express news 

राजधानी में लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ रही है कम आयु के बच्चे युवा शराब सहित अन्य नशीली चीजों की सेवन कर अपराधी गतिविधियों में संलिप्त हो रहे हैं । Raipur police द्वारा नशखोरी सहित बदमाशो पर सख्ती में कार्यवाही करने की जरूरत है।

गंज थाना रायपुर क्षेत्र में मैच खेलने के दौरान हुए मारपीट को लेकर चार आरोपियों ने प्रार्थी के घर में घुसकर नुकीली चीज, रॉड,कुल्हाड़ी लोहे की वस्तु से गंभीर रूप से वार कर भागने वाले चारो आरोपियों को raipur police ने गिरफ्तार किया है।

बदमाशो का जुलूस वीडियो 👇👇

https://youtu.be/XhGnH1JAcQU?si=MYYGJ_J6xX0t3CCe

मिली जानकारी अनुसार सूरज दास मानिकपुरी ने थाना गंज raipur में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि 14 जनवरी प्रार्थी एवम उसका छोटा भाई व अन्य लोग क्रिकेट मैच खेलने मोवा स्थित कंटीनर मैदान गये हुए थे एक पक्ष में प्रार्थी तथा उसके साथी एवं दूसरे पक्ष में एजाज खान ऊर्फ इज्जु, एफाज खान, संदीप उर्फ ओव, राजा भास्कर एवं अन्य लोग क्रिकेट मैच खेल रहे थे। मैच के दौरान दोनो पक्षों में विवाद झगड़ा हो गया था था। 16 जनवरी को प्रार्थी तथा उसका छोटा भाई, बड़ा भाई दीपक दास एवं दोस्त अमन साहू प्रार्थी के घर अंदर सोये थे इसी दौरान लगभग रात्रि 10.30 बजे एजाज खान ऊर्फ इज्जु, एफाज खान, संदीप उर्फ ओव, राजा भास्कर एवं अन्य लोग प्रार्थी के घर अंदर घुसकर लोहे का रॉड, डंडा, कुल्हाड़ी एवं नुकीली वस्तु से लैस होकर उनकी हत्या करने की नियत से उन पर लोहे के रॉड, डण्डा एवं नुकीली वस्तु से उन पर वार कर गंभीर चोट पहुंचा कर फरार हो गये। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 29/24 धारा 307, 452, 294, 506, 323, 34 भादवि. एवं 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है

Raipur police/republic express news/Raipur/raipur crime news/रायपुर गंज थाना /republic express news/raipur ganj thana

raipur police के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा प्रार्थी तथा उसके भाई एवं अन्य लोगों से विस्तृत पूछताछ करने के साथ-साथ घटना स्थल का निरीक्षण कर आरोपियो की पतासाजी करते हुए आरोपियो के छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी एजाज खान ऊर्फ इज्जु, संदीप उर्फ ओव, राजा भास्कर एवं धु्रव कृष्णादास को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू, रॉड एवं कुल्हाडी जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है।

Raipur police/republic express news/Raipur/raipur crime news/रायपुर गंज थाना /republic express news/raipur ganj thana
फाईल फोटो

आरोपी आदतन बदमाश

आरोपी एजाज खान उर्फ इज्जू पूर्व भी हत्या के प्रयास सहित अन्य मामलों में जेल निरूद्ध रह चुका है। प्रकरण मंे संलिप्त अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

 

गिरफ्तार आरोपी

1. एजाज खान उर्फ इज्जू पिता सुफीसरफद्ीन उम्र 27 साल निवासी देवेन्द्र नगर सेक्टर 03 सिंधी गुरूद्वारा के पास थाना गंज रायपुर।

2. राजा पाडी पिता भास्कर पाडी उम्र 19 साल निवासी पारस नगर चाणक्य कॉम्लेक्स के पास थाना गंज रायपुर।

3. संदीप टेंबुरने उर्फ पिता विश्वनाथ टेंबुरने उम्र 28 साल निवासी देवेन्द्र नगर सेक्टर 01 मस्जिद के सामने थाना गंज रायपुर।

4. धु्रव कृष्णादास पिता अभिलाष दास उम्र 23 साल एकता नगर गुढियारी थाना गुढियारी रायपुर।

Chhattisgarh News: कौन है कालीचरण जिसके बयान से फिर खड़ा हुआ विवाद, पहले भी हुआ था बखेड़ा

पढ़ें पूरी खबर-  https://shorturl.at/ktuIV

Raipur police/republic express news/Raipur/raipur crime news/रायपुर गंज थाना /republic express news/raipur ganj thana
फाईल फोटो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *