Patel samaj raipur
मरार पटेल महासंघ रायपुर जिला कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक संपन्न हुआ । बैठक में आगामी 25 जनवरी को मरार महासंघ रायपुर जिला कार्यकारिणी के नेतृत्व में मां शाकंभरी के प्रगट दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति प्रसाद स्वरूप सब्जी वितरण प्रदेश के हृदय स्थल नगर घड़ी चौक रायपुर में कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है।
जिला अध्यक्ष ईश्वर पटेल ने बताया कि छेरछेरा पुन्नी के दिन माता शाकंभरी के प्रकट उत्सव पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाया जाता है विगत कुछ वर्षों से रायपुर घड़ी चौक में मरार समाज द्वारा प्रसादी स्वरूप सब्जी वितरण किया जा रहा है जिसकी तैयारी को लेकर वर्चुअल बैठक आहूत किया गया था जिसमे विभिन्न विषयों पर चर्चा और निर्णय लिया गया।

मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ गौतम अडानी बने एशिया के सबसे अमीर शख्स, इतनी हुई नेटवर्थ
पढ़ें पूरी खबर, नीचे लिंक को करें क्लिक ➡️ https://tinyurl.com/2p9xyu82
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री ,रायपुर के चारों विधायक , पटेल समाज के कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, रायपुर महापौर तथा समाज प्रमुखों के विशेष उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न होगा।
बैठक में प्रमुख रूप से महासंघ सचिव तथा रायपुर जिला कार्यकारिणी के संयोजक पतिराम पटेल ,नंदकुमार पटेल ,त्रिपुरारी पटेल ,पीतांबर पटेल ,शेखर पटेल, देवचरण पटेल ,धर्मेंद्र पटेल ,कुमार पटेल ,श्रीमती तारा पटेल, महेंद्र पटेल ,गेंद लाल पटेल,सोमनाथ पटेल, झड़ी पटेल ,वेद प्रकाश पटेल ,दुष्यंत पटेल शामिल रहे।
भिलाई मैत्री गार्डन में सफेद बाघिन रोमा ने दिया दो नन्हें शावक को जन्म,बढ़ाएंगे रौनक, यहां मौजूद है कई सफेद बाघ
पूरी खबर पढ़ें :