शांतिकुंज हरिद्वार के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में अभनपुर ब्लॉक के ग्राम खोरपा में हाई स्कूल गौठान मैदान में गायत्री परिवार एवं ग्रामवासी खोरपा भटगांव के सहयोग से 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण का कार्यक्रम 23 से 25 दिसंबर तक रखा गया है। जिसकी तैयारी अंतिम चरण पर है।
उक्त कार्यक्रम का मंगल जल कलश यात्रा के साथ शुभारंभ किया जायेगा इस महायज्ञ में देव पूजन,24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ प्रज्ञा पुराण कथा, संस्कार दीक्षा ,सप्त आंदोलन एवं दीप यज्ञ, माता जी की जन्म शताब्दी के लिए संकल्प एवम विदाई के साथ कार्यक्रम को समापन किया जाएगा।
रुंधा गला, भीगी आंखें… मेज पर जूते रखकर बोलीं साक्षी मलिक- ‘मैं कुश्ती त्यागती हूं

पढ़ें पूरी खबर, इस लिंक को करें क्लिक https://tinyurl.com/59n2b8a6
इस गायत्री महायज्ञ में चार दिनों तक वैवाहिक जोड़ी सहित श्रद्धालुगण शामिल होगे यहां यज्ञ परिसर में धार्मिक पुस्तकों, स्वास्थ्य संबंधी सहित शांति कुंज द्वारा भी स्टॉक लगाया जाएगा ताकि नारी सशक्तिकरण एवम राष्ट्र जागरण की मनोभावना लोगों तक पहुंचाया जा सके।
इन 5 कारणों से मिली है किरण सिंह देव को मिली है छत्तीसगढ़ कमान