तीन फरार व्यक्तियो की पुलिस कर रही तलाश जारी

गांजा तस्करी /ganja taskari

 

republic express news

राजधानी में एंबुलेस में गांजा तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को पकड़ा गया है वहीं एंबुलेस में सवार तीन अन्य लोग मौके से फरार हो गए है पुलिस ने मामला दर्ज जांच कर फरार व्यक्तियों की तलाश कर रही ही।

गांजा तस्करी /पुलिस/police
फाईल फोटो

पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की डूमर तालाब चाणक्य स्कूल टर्निग के पास एक एम्बुलेस वाहन में गांजा तस्करी के इरादे से वाहन में चालक समेत चार व्यक्ति होने की जानकारी मिली की उक्त वाहन में अवैध मादक पदार्थ गांजा है, जिसपर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया, तीन व्यक्ति पुलिस को देखकर भाग गया तथा चालक को मौके पर पकडा गया जिसने में अपना नाम सुरज खूटे पिता कृष्णलाल खुटे उम्र 22 साल निवासी ग्राम डोंगियाभाठा थाना भटगांव जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ बताया और अपने भागे हुए साथी का नाम गोलू चन्द्रा तथा अन्य दो का नाम जानकारी नहीं होने की बात कही पुलिस द्वारा वाहन को चेक करने पर उसमे 72 पैकेट ब्राऊन कलर के रेपर से सील पैक मादक पदार्थ गांजा भरा मिला।

गांजा तस्करी /पुलिस
फाईल फोटो

छत्तीसगढ़ के गरीबों को मिलेगा आवास,सबका होगा सपना

https://youtube.com/live/HItZXJKf0Lo

उक्त मादक पदार्थ गांजा तस्करी के संबंध में आरोपी सुरज खूटे से पूछताछ से पता चला की गांजा को उडिसा से लाना तथा बलौदाबाजार से अन्य राज्य अपने फरार साथी गोलू चन्द्रा निवासी ग्राम सलौनी कला थाना भटगांव जिला सारंगढ़ के साथ मिलकर ले जाना बताया। मौके पर आरोपी चालक के कब्जे से एक एम्बुलेस कमांक सीजी-04/ एच.डी.- 8385 में 72 पैकेट मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 364. 300 किलो ग्राम जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 20 (ख) एन. डी.पी.एस. एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है।

गांजा तस्करी /ganja taskari /पुलिस
फाईल फोटो

देश के खिलाफ बोलने पर जेल, मॉब लिंचिंग पर फांसी की सजा…’, तीन नए क्रिमिनल लॉ बिल पर बोले अमित शाह

https://tinyurl.com/36nwnvw5

गांजा तस्करी/ganja taskari /पुलिस
फाईल फोटो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *