Summer camp khorpa
कर्मचारी प्रकोष्ठ कोसरिया मरार पटेल समाज जिला रायपुर के तत्वाधान में अभनपुर विकासखंड के ग्राम खोरपा के साहू समाज भवन में विकासखंड स्तरीय समर कैम्प शैक्षणिक मार्गदर्शन कैरियर गाइडेंस सह प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन 26 मई रविवार को रखा गया है।
अभनपुर राज के पदाधिकारियों ने बताया कि उक्त कार्यक्रम अतिथि के रूप में संरक्षक कर्मचारी प्रकोष्ठ छग लिलार सिंह पटेल, अभनपुर राज अध्यक्ष मनराखन पटेल, जिलाध्यक्ष ईश्वर पटेल शामिल होगे। वही मोटिवेशन स्पीकर के रूप में कर्मचारी प्रकोष्ठ कोसरिया मरार प्रदेशाध्यक्ष डेहर राम पटेल, प्रबंधकारणी सदस्य कर्म. प्र. केशव पटेल, शिक्षाविद् राकेश डेढ़गवे, इंजीनियर व सामाजिक विचारक गोविन्द राम पटेल द्वारा विभिन्न विषयो पर बच्चो को मागदर्शन दिया जायेगा।
यह सेमिनार सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी जिसमे दोपहर की भोजन व्यवस्था भी रखी गई है।

Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सात नक्सली ढेर, सर्च अभियान जारी
पढ़ें पूरी रिपोर्ट https://shorturl.at/TeHvV