Raipur police
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा Raipur police के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को प्रतिबंधित नशीली टेबलेट ,सिरप की अवैध रूप से खरीदी-बिक्री एवं अवैध रूप से इस व्यवसाय में संलिप्त लोगों की पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देश के अनुसार टीमों द्वाराकार्य योजना तैयार कर इसे प्रभावी रूप से अंकुश लगाने मुखबीर के माध्यम से लगातार पेट्रोलिंग व सूचना इकठ्ठा किया जा रहा था।
Raipur police पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना आजाद चौक क्षेत्रांतर्गत लाखे नगर ईदगाहभाठा स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर के पीछे एक व्यक्ति प्रतिबंधित नशीली सिरप रखा है तथा बिक्री करने की फिराक में घूम रहा है। जिसे एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट एवम Raipur police थाना आजाद चौक पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताए ह व्यक्ति को पहचान कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर आरोपी ने अपना नाम आवेश बेग उर्फ़ पांडेय निवासी आजाद चौक रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें थैले की तलाशी लेने पर थैले में कुल 22 शीशी प्रतिबंधित नशीली सिरप कोड़िन जप्त किया गया।जिसकी कीमत लगभग 5 हजार रुपए है।आरोपी के विरूद्ध Raipur police थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 302/23 धारा 21(सी) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। उक्त प्रतिबंधित नशीली सिरप रखने के संबंध में आरोपी से वैध दस्तावेज या अन्य कागजात प्रस्तुत करने कहने पर उसके द्वारा किसी भी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज या कागजात प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर आरोपी आवेश बेग उर्फ़ पांडेय उम्र 23 वर्ष को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 22 शीशी प्रतिबंधित नशीली सिरप कोड़िन कीमती लगभग 5,000 रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 302/23 धारा 21(सी) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर Raipur police द्वारा कार्यवाही किया गया।
आरोपी आदतन बदमाश
आरोपी आवेश बेग उर्फ पांडेय अपराधिक प्रवृत्ति का है, जो पूर्व में भी हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, मारपीट सहित प्रतिबंधात्मक धाराओं के मामलों में जेल जा चुका है।
Raipur police के इन अधिकारियों का रहा सहयोग
उक्त कार्यवाही में Raipur police के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जय प्रकाश बढ़ई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम पिताम्बर पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक मयंक गुर्जर (भा.पु.से.) एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारीयो का अहम योगदान रहा।
अमेरिका का बी-1बी लांसर बमवर्षक दुर्घटनाग्रस्त
https://jantaserishta.com/world/americas-b-1b-lancer-bomber-crashes-986446