Site icon Republic express news

NH 30 अभनपुर के चंडी मोड़ में पासिंग सड़क नहीं होने से उल्टे रास्ते में चल रहे है वाहन

अभनपुर/NH 30/abhanpur chandi mod/republic express news

NH 30 Chandi Mod of Abhanpur

republic express news 

अभनपुर चंडी मोड़(NH 30) पर पासिंग सड़क नहीं होने से लोग गलत साइड से चला रहे है वाहन। बता दे की अभनपुर धमतरी नेशनल हाईवे 30 के (abhanpur dhamtari NH 30 ) अग्रवाल भवन (चंडी मोड़) के पास पासिंग नही होने से दुर्घटना भी हो चुकीं है और आए दिन हादसे की संभावना प्रबल बनी रहती है । हाइवे में पासिंग दूर होने के कारण लोग समय व तेल बचाने के रात व दिन को उल्टे रास्तों की ओर से आकर सड़क को दूसरी ओर क्रास करते हैं।इस मार्ग से लोग चंडी, पाटन, खोरपा की ओर आवाजाही करते है।

 

लोगो का क्या है कहना

स्थानीय लोगों का कहना है कि (NH 30) के पासिंग सड़क को थोड़ा सा नजदीक दिया जाना चाहिए था पासिंग दूर होने के कारण लोग लंबी दूरी सुधार के नहर करते उल्टे रास्तों में आकर हादसे को आमंत्रण दे रहे हैं यहां पर कई हादसे भी हो चुके हैं उसके बावजूद भी लोग मानने को तैयार नहीं है वही ढाबा के पास अवैध कट रोड जैसी स्थिति बन रहा है जिससे लोग आना-जाना करते दिख जायेंगे।

डॉक्टरी छोड़ पहनी खाकी, मरीजों के लिए थी भगवान, अब इस अफसर के डर से थर-थर कांपते हैं अपराधी

मोड़ के आगे बनाया गया पासिंग रोड

(NH 30) रोड निर्माण के बाद से दर्जनों दुर्घटनाएं हो चुकी है वही डबल लेन निर्माण से लोगों को उम्मीद थी कि हाईवे निर्माण होने के बाद सड़क हादसों में कमी आएगी क्योंकि सड़क डबल लेन हो जाएगी पर हाईवे बनने के बाद दुर्घटनाएं कम होने के बजाय बढ़ी हैं। जहां सिगल लेन होने के कारण वाहन चालक अपनी स्पीड पर कंट्रोल रखते थे। वहीं अब हाईवे पर कारों की गति 120 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ज्यादा होती है। वहीं, कई मुख्य गांवों को हाईवे से पासिंग नहीं मिली है। इस कारण गांव के लोग समय व तेल बचाने के रात व दिन को उल्टे रास्तों की ओर से आकर सड़क को दूसरी ओर क्रास करते हैं।

रोड के साइड में खड़ा हाईवा वाहन

कभी कभी अभनपुर चंडी मोड़(NH 30)के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास रात में ट्रकों की लंबी लाइन भी लग जाती है जिससे आवागमन बाधित होता है।

पीएम मोदी ने 23 लोगों को दिया नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड🎖️: बोले- यह नए दौर को समय से पहले पहचान देने का आयोजन है

जानें किन लोगों को किया गया सम्मानित...

https://dainik-b.in/jONySUg8MHb

 

 

Exit mobile version