त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण की गिनती लगभग पूरी हो चुकी है जिसमें परिणाम काआंकलन रात में ही प्रत्याशीयो और एजेंटो द्वारा कर लिया गया था अभनपुर विकासखंड के ग्राम खोरपा में सरपंच प्रत्याशी मीना चम्मन ध्रुव ने अपने निकटम प्रतिद्वंदी चमेली ध्रुव को 486 मतों से शिकस्त दे दिया।

मिली जानकारी अनुसार चमेली ध्रुव को 774 वोट हेमपुष्पा ध्रुव को 135 मीना ध्रुव को 1260, सरिता ध्रुव 191,यमुना ध्रुव को 360 मत प्राप्त हुए। बता दे की खोरपा में सरपंच पद प्रत्याशी के लिए अनुसूचित जनजाति आरक्षित हुआ था। वही पंच में कमलेश देवांगन, डुगेशवर पटेल, अनिता मन्नू पटेल, सीता देवांगन, शेषणारायण साहू, सुरेंद्र कुमार पटेल, रमेश कुमार साहू, शेष बाई साहू, विकास यादव, सुकारो साहू, छबि साहू, धनेश कुमार धीवर, संध्या नामदेव, धर्मेंद्र कुमार साहू, सत्यवती साहू, मोतीम साहू ने जीत हासिल की।
ममता बनर्जी के महाकुंभ बयान पर बढ़ा विवाद, धर्म छोड़ने की मिली सलाह