Ishwar Patel joins BJP
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के अभनपुर विधानसभा के ग्राम पिपरौद में आयोजित लोकसभा चुनावी सभा में , लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल, विधायक इंद्र कुमार साहू सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं की उपस्थिति मरार पटेल समाज जिलाध्यक्ष ईश्वर पटेल व अभनपुर राज के सचिव धर्मेन्द्र पटेल के नेतृत्व में मरार पटेल समाज के पदाधिकारी सहित करीब 300 सामाजिक जनों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
भाजपा प्रवेश करने के ईश्वर पटेल ने कहा कि रायपुर लोकसभा क्षेत्र में पटेल समाज के लगभग 19 हजार से अधिक मतदाता है पटेल समाज के 85 प्रतिशत लोग भाजपा समर्थक (वोटर) हैं लेकिन आज तक समाज को राजनीतिक महत्व नहीं मिल पाया है आने वाले समय में मरार समाज से भी भाजपा में समाज के लोग पहुंच सके और पार्टी में बड़ी जवाबदारी मिले इसके लिए प्रयास किया जाएगा।
ईश्वर पटेल ने कहा कि भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में निरंतर प्रगति कर रही है मोदी जी के कारण पूरे विश्व में भारत का मान सम्मान भी बढ़ा है उनकी योजना सबका साथ सबका विकास से गरीब जनता आर्थिक रूप से सशक्त और मजबूत हो रहे है साथ ही गरीबों को पक्का मकान ,5 लाख तक फ्री स्वास्थ्य बीमा, युवाओं को रोजगार तथा महतारी वंदन योजना सहित अनेक लाभकारी योजनाएं शामिल है जिससे प्रभावित होकर हम सभी ने भाजपा ज्वाइन किया है।
भाजपा प्रवेश करने वालो में समाज के पदाधिकारी कन्हैया पटेल, नेतराम पटेल, भारत पटेल, डॉ. मधुसूदन, पटेल, डॉ कोमल पटेल, दुर्गेश पटेल, राधेश्याम पटेल, रामूराम पटेल, गिरीश पटेल, नंदकुमार पटेल, संतोष पटेल, पंचूराम पटेल देमन पटेल, तातु राम पटेल, व्यासनाराण पटेल, कमलेश पटेल, दशरथ पटेल, बलवंत पटेल, जगन्नाथ पटेल, दुष्यंत पटेल, नेतुराम पटेल, दौलत पटेल, ज्ञानेंद्र पटेल, नंदकुमार पटेल, टेकराम पटेल, बुधारू पटेल, गीतू पटेल, ओम प्रकाश पटेल, खेमराज पटेल, राधेश्याम पटेल, धनेश्वर पटेल, श्रवण पटेल, योगेंद्र पटेल, यशवंत पटेल, सुजीत पटेल, भारत पटेल, विजय पटेल, गोपेश्वर पटेल, सुखेंद्र पटेल, सत्य प्रकाश पटेल, नारायण पटेल, गवारू पटेल, खगेश पटेल, तीरथ पटेल, खेलन पटेल, सीताराम पटेल, ईश्वर पटेल, गंगाराम पटेल राजेंद्र पटेल, राजेश पटेल। ग्राम खोरपा, खिलोरा, बेलर, कोलर, भरेगाभाटा, सिवानी, सलोनी, रवेली, तूता, भेलवाडीह, खंडवा, अभनपुर, उपरवारा,सातपारा ठेलकाबांधा, टोकरो, हसदा नं. 2 कुर्रा, नवापारा, कोलियरी, नवागांव, मंदलोर, सुंदर केरा, उमरपोटी, चंपारण, डंगनिया, डोमा, तामासिवनी सहित विभिन्न ग्रामों के सामाजिक जनो ने भाजपा में शामिल हुए।
विज्ञापन केस- सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि से ऑरिजिनल कॉपी मांगी: रामदेव-बालकृष्ण को अगली पेशी से छूट दी; IMA अध्यक्ष का मीडिया इंटरव्यू मंगवाया
पढ़े सुप्रीम कोर्ट में आज हुई सुनवाई की 4 बड़ी बातें
https://dainik-b.in/p0XNPDYedJb