2 हजार नोट की करेंसी
रिपब्लिक एक्सप्रेस न्यूज
नोटबंदी वर्ष 2016 के दौरान आई 2 हजार की करेंसी को मार्केट से बाहर करने के फैसले के बाद 30 सितंबर तक नोट वापसी का समय दिया गया था लेकिन आरबीआई ने समय सीमा बढ़ाते अंतिम तिथि 7 अक्टूबर को कर दिया गया है।

नोट जमा नहीं होने पर ना हो परेशान/ये है विकल्प
हालांकि अगर आज भी आप किसी कारणवश नोट को बदल नही सकते या बैंक में जमा नहीं कर पाते हैं तो आपके पास ये मौका आगे भी रहेगा केवल आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालय में जाकर भी नोट कर जमा कर सकते है किसी अन्य बैक शाखा में नहीं सक पाएंगे साथ ही एक बार में 20 हजार रुपए के नोट ही बदले जाएंगे आरबीआई के अनुसार भारत में रहने वाले व्यक्ति /एंटीटी आरबीआई के 19 के क्षेत्रीय कार्यालय में 2000 रुपए के नोट इंडिया पोस्ट के माध्यम से भी भेज सकते हैं यह राशि उनके भारत में मौजूद बैंक खातों में जमा कर दिया जायेगा।
श्मशान घाट के पास शराब बिक्री, कबीर नगर का युवक गिरफ्तार