अवैध कैस फ्लो रोकने हेतु Korba bango police द्वारा जगह जगह चेकिंग प्वाइंट
पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध कैस फ्लो रोकने हेतु दिशा निर्देश के अनुसार अति.पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, एसडीओपी कटघोरा पंकज ठाकुर एवं Korba bango police प्रभारी निरीक्षक मनीष चन्द्र नागर के नेतृत्व में वाहन चेकिंग के दौरान थाना बांगो बैरियर के सामने महेन्द्र सिंह पिता हवेलीराम, उम्र 63 वर्ष, निवासी दुर्गापुर बंगाल थाना काक्सा जिला वर्धमान (पoबं०) से नगदी आठ लाख रुपये का परिवहन करते रकम को 102 दण्ड प्रक्रिया सहिता के तहत जप्त किया गया है पृथक से अग्रिम कार्यवाही जारी है।