विश्व के सबसे बड़े राष्ट्रवादी छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एबीवीपी के प्रदेश अभ्यास वर्ग में राधेश्याम साहू को बलौदाबाजार विभाग के विभाग संयोजक बनाया गया है।
कवर्धा में 27 से 30 जून तक आयोजित एबीवीपी प्रदेश अभ्यास वर्ग में उनको यह दायित्व मिला।
कार्यक्रम में एबीवीपी प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल, प्रदेश मंत्री यज्ञदत वर्मा, मध्य क्षेत्र संगठन मंत्री चेतस सुखडिया, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रांत सह प्रचारक नारायण नामदेव, विदर्भ प्रांत संगठन मंत्री विक्रमजीत, प्रांत संगठन मंत्री महेश साकेत, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य शुभम जायसवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
एबीवीपी प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल ने नवीन दायित्ववान कार्यकर्ताओं की घोषणा की जिसमें खोरपा अभनपुर के राधेश्याम साहू को प्रदेश संगठन ने एबीवीपी बलौदाबाजार विभाग संयोजक का दायित्व सौंपा गया । राधेश्याम पूर्व में दो कार्यकाल अभनपुर नगर मंत्री रहकर जिसमें क्षेत्र के छात्रों की समस्या के लिए लड़ाई लड़ी जिसमें शासकीय कन्या विद्यालय के करीब आठ सौ छात्राओं को नगर के दूसरे स्कूल में भेजे जानें को लेकर सैंकड़ों छात्राओं के साथ एसडीएम कार्यालय का घेराव कर विद्यार्थियों के लिए लड़ाई लडे और आज अभनपुर मे स्वामी आत्मानंद और शासकीय कन्या विद्यालय दो सत्रों में संचालित हो रहा है वही तीन कार्यकाल तक तिल्दा जिला रायपुर ग्रामीण के जिला संयोजक रहे।
नये जिम्मेदारी मिलने पर राधेश्याम साहू ने संगठन का आभार जताते कहा कि पिछले समय से और भी अधिक ऊर्जा के साथ काम करने का प्रयास किया जाएगा और छात्र हित में सदैव खड़ा रहने की बात कही।
CRIME36: शादीशुदा आशिक ने बीच सड़क पर किया एक्स गर्लफ्रैंड का मर्डर, झकझोर देने वाली कहानी…
सुनें अपराध की पूरी कहानी..https://youtu.be/0wEhhhMHjPI?si=RO_aQhjehAfo0O57
नवीन दायित्व मिलने पर भावेश नवरंगे नगर मंत्री अभनपुर, विशु गुप्ता, कंचन साहू नगर , जिला व विभाग के कार्यकर्ताओं शुभचिंतकों ने प्रत्यक्ष रुप से तथा सोशल मीडिया, फोन के माध्यम से लक्ष्य साहू, वरुण राठी , दुष्यंत पटेल, नीलकंठ साहू, प्रदीप साहु, मेहुल सिन्हा, वासु अग्रवाल, अंजली, दिलेश्वर साहू, परिचय मिश्रा, सर्वेश्वर तिवारी , गीतांशु साहू, तेजेश्वर साहू सहित आदि लोगो ने बधाई प्रेषित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।