Site icon Republic express news

रायपुर मोवा में में स्थित जमीन विवाद का है मामला,आसिफ मेमन है फरार

जमीन धोखाधड़ी

republic express news 

रायपुर। मोवा स्थित जमीन विवाद में धोखाधड़ी के मामले में 2 साल से फरार चल रहे कांग्रेस नेता के खिलाफ कोर्ट ने नोटिस जारी किया है।

बता दे की कोर्ट परिसर में नोटिस चस्पा हो जाने के बाद 23 नवंबर शनिवार को आसिफ के घर पर भी नोटिस चस्पा किया जाएगा।

कोर्ट/jamin froud/raipur mowa/आसिफ मेमन
फाईल फोटो

मिली जानकारी अनुसार कांग्रेस नेता आसिफ मेमन के खिलाफ सिविल लाइन थाने में केस दर्ज है कोर्ट ने आसिफ मेमन को 3 जनवरी 2024 को हाजिर होने का आदेश दिया है वही आरोपी के खिलाफ पहले से ही गिरफ्तारी वारंट जारी है।

फाइल फोटो

क्या है मामला

आसिफ मेमन ने नूर बेगम से 75 हजार वर्गफुट जमीन जो कि मोवा में स्थित है उसका सौदा तीन करोड़ नौ लाख 76 हजार रुपये में किया था जिसके लिए मेमन ने नूर बेगम को सात चेक दिया गया था लेकिन चेक खाते में राशि नहीं होने की वजह से बाउंस हो गया था।

 

इसको भी पढ़े 👇👇👇

 

https://hindi.news18.com/news/nation/prashant-bhushan-warned-in-adani-hindenberg-case-supreme-court-said-no-reason-to-doubt-sebi-7852217.html

Exit mobile version