Rakhi police nava raipur
नवा रायपुर राखी थाना क्षेत्र अंतर्गत पति द्वारा अश्लील गाली गलौज एवं मारपीट को लेकर महिला ने शिकायत दर्ज की है जिस पर राखी पुलिस ने लीलाधर एवं योगेश लिलहरे के विरुद्ध धारा 294, 323, 34, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार प्रार्थी श्रीमती गायत्री लिलहरे उम्र 33 वर्ष अपने पति, देवर और 8 साल की बच्ची के साथ उपरवारा नवा रायपुर किराए के मकान में रहती है प्रार्थीया को पति का अन्य महिला के संबंध की जानकारी होने पर उक्त विषय पर पति को समझाकर मना किया गया था लेकिन 7 मार्च पति लीलाधर एवं देवर योगेश द्वारा जान से मारने की धमकी एवम अश्लील गाली कर बाल पकड कर हाथ मुक्का से मारपीट किया गया उक्त संबंध में प्रार्थीया द्वारा नवा रायपुर उपरवारा पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराया गया था लेकिन पति लीलाधर द्वारा माफी मांगने पर शिकायत वापस ले लिया गया था।

वही 23 अप्रैल की रात्रि को पुनःघर मे प्रार्थीया के देवर योगेश एवम पति द्वारा अश्लील गाली गलौच कर पुरानी बात को निकालकर बाल पकडकर हाथ मुक्का से दोनो ने मारपीट किया किया गया साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई। प्रार्थीया द्वारा घटना की जानकारी छोटे भाई को दी गई और 24 अप्रैल को अपने भाई के घर गोंदिया पाण्डा्र महाराष्ट्र चली गई।
लगातार दे रहा है धमकी
प्रार्थीया ने बताया कि वहां जाने के बाद भी पति लीलाधर बीच बीच मे फोन करके जान से मारने की धमकी लगातार दे रहा है। जिससे मन में डर बैठ गया है।
UP, बिहार सहित इन राज्यों में बढ़ेगी गर्मी, IMD ने जारी किया लू का अलर्ट; जानें अपने राज्य के मौसम का हाल
पढ़ें पूरी खबर ➡️https://shorturl.at/lJNY3
