अवैध उत्खनन illegal mining form tekari
जनपद पंचायत अभनपुर के अन्तर्गत ग्राम टेकारी (जुलुम) में मुरूम एवम मिट्टी का अवैध उत्खनन का मामला सामने आया है ग्राम विकास समिति ने अवैध उत्खनन को रोकने एवम दोषियों पर कार्रवाई करने जिला कलेक्टर, खनन अधीक्षक, एसडीएम एवं विधायक अभनपुर को ज्ञापन सौंपा है।
ग्राम विकास समिति ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि गांव के प्रमुख निस्तारी तालाबों में सरपंच एवं सचिव के मिली भगत से ग्रामवासी को अंधेरे में रखकर अवैध रूप से मिट्टी एवं मुरूम का अवैध उत्खनन किया जा रहा है यह अवैध उत्खनन विगत 3 वर्षों से अवैध रूप से दबंगई करते हुए किया जा रहा है कई बार ग्रामवासियों एवं ग्राम समिति की बैठक में यह मुद्दा उठाया जाता है जिसमें सरपंच एवं सचिव अपनी उपस्थिति नहीं देते साथ ही और उनके द्वारा उत्खनन का लेखा-जोखा का हिसाब न ही ग्राम समिति को दिया जा रहा है और न हीं ग्राम पंचायत को ।
ग्राम विकास समिति ने जिला कलेक्टर रायपुर, खनिज अधीक्षक रायपुर, एसडीएम अभनपुर ,विधायक अभनपुर से अवैध उत्खनन की निष्पक्ष जांच कराने और दोषी व्यक्तियों पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
ग्राम विकास समिति ने अवैध उत्खनन पर कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
इस संबंध में सरपंच सावित्री पाल ने कहा की मेरे खिलाफ कलेक्टर मे शिकायत की गई है जब तक मेरी शिकायत की जांच नही हो जाता तब तक मैं अभी कुछ नही कह सकती।

दिल्ली मेट्रो में भिड़ीं दो महिलाएं, तू तू-मैं मैं के बाद चले थप्पड़, watch video