टेकारी (जुलुम) के निस्तारी तालाब में जोरो से चल रहा है अवैध उत्खनन, सरपंच व सचिव पर मिलीभगत का आरोप

अवैध उत्खनन टेकारी/ग्राम विकास समिति टेकारी/मुरूम अवैध उत्खनन/अभनपुर टेकारी/Illegal Excavation Tekari/Village Development Committee Tekari/Muroom Illegal Excavation/Abhanpur Tekari

अवैध उत्खनन illegal mining form tekari 

republic express news 

जनपद पंचायत अभनपुर के अन्तर्गत ग्राम टेकारी (जुलुम) में मुरूम एवम मिट्टी का अवैध उत्खनन का मामला सामने आया है ग्राम विकास समिति ने अवैध उत्खनन को रोकने एवम दोषियों पर कार्रवाई करने जिला कलेक्टर, खनन अधीक्षक, एसडीएम एवं विधायक अभनपुर को ज्ञापन सौंपा है।

अवैध उत्खनन टेकारी/ग्राम विकास समिति टेकारी/मुरूम अवैध उत्खनन/अभनपुर टेकारी/Illegal Excavation Tekari/Village Development Committee Tekari/Muroom Illegal Excavation/Abhanpur Tekari

ग्राम विकास समिति ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि गांव के प्रमुख निस्तारी तालाबों में सरपंच एवं सचिव के मिली भगत से ग्रामवासी को अंधेरे में रखकर अवैध रूप से मिट्टी एवं मुरूम का अवैध उत्खनन किया जा रहा है यह अवैध उत्खनन विगत 3 वर्षों से अवैध रूप से दबंगई करते हुए किया जा रहा है कई बार ग्रामवासियों एवं ग्राम समिति की बैठक में यह मुद्दा उठाया जाता है जिसमें सरपंच एवं सचिव अपनी उपस्थिति नहीं देते साथ ही और उनके द्वारा उत्खनन का लेखा-जोखा का हिसाब न ही ग्राम समिति को दिया जा रहा है और न हीं ग्राम पंचायत को ।

अवैध उत्खनन टेकारी/ग्राम विकास समिति टेकारी/मुरूम अवैध उत्खनन/अभनपुर टेकारी/Illegal Excavation Tekari/Village Development Committee Tekari/Muroom Illegal Excavation/Abhanpur Tekari /republic express news

ग्राम विकास समिति ने जिला कलेक्टर रायपुर, खनिज अधीक्षक रायपुर, एसडीएम अभनपुर ,विधायक अभनपुर से अवैध उत्खनन की निष्पक्ष जांच कराने और दोषी व्यक्तियों पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।



ग्राम विकास समिति ने अवैध उत्खनन पर कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।



इस संबंध में सरपंच सावित्री पाल ने कहा की मेरे खिलाफ कलेक्टर मे शिकायत की गई है जब तक मेरी शिकायत की जांच नही हो जाता तब तक मैं अभी कुछ नही कह सकती।


Republic express news/letest news
फाईल फोटो


दिल्ली मेट्रो में भिड़ीं दो महिलाएं, तू तू-मैं मैं के बाद चले थप्पड़, watch video

https://hindi.asianetnews.com/national-news/two-women-fighting-in-delhi-metro-rail-goes-viral-metro-rail-fighting-between-two-women-zysa/articleshow-iwb8a5c

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *