https://republicexpressnews.com/
पुराना धमतरी रोड में दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है यहां आए दिन दुर्घटनाओं से लोग दहल चुके है। बीती रात कल्पतरु पावर प्लांट खोरपा के समीप भीषण हादसे से ईवी स्कूटी सीजी 04 पीटी 4026 सवार शुभम दो लोगों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शुभम जांगड़े पिता संतोष जांगड़े उम्र 23 वर्ष निवासी बोरिया खुर्द के शरीर दो हिस्से में बंट गया और मौके पर मौत हो गई वही रुद्रा प्रताप मारकंडे पिता बद्री मारकंडे उम्र 22 वर्ष निवासी सिवनी गंभीर रूप से घायल हो गए जिसे डायल 112 इमरजेंसी टीम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य भेजा गया है।
खोरपा, पुराना धमतरी रोड पर जो अभनपुर, पाटन,धमतरी, जगदलपुर को जोडती है जहां ट्रक बेहताशा रफ़्तार में आवागमन करती है जिससे हादसों की प्रबल संभावना बनी रहती है दुर्घटना होने के बाद सड़क में कैमरे सहित अन्य संसाधन नहीं होने से वाहनों को पकड़ पाना भी मुश्किल हो जाता है। खोरपा के आगे राखी भरेगा चौराहा में भी दर्जनों जानलेवा दुर्घटना हो चुकी है।
मकर संक्रांति के दिन सोने की तरह चमकेगी इन राशियों की किस्मत, बरसेगी हनुमान जी की कृपा
पूरी डिटेल ➡️ https://tinyurl.com/49wfjn8d*