PHC KHORPA
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रायपुर कार्यालय के सभाकक्ष में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथलेश चौधरी के निर्देशन में एव नोडल अधिकारी डाक्टर सुमी जैन, डॉ. प्रीति नारायण, डॉ. वाजिंदर कौर एनसीडी कंसल्टेंट, मनीष मेजर्वार के मार्ग दर्शन में, स्मार्ट स्कोप सेन्टर द्वारा रायपुर जिला से 10 सेन्टर द्वारा सर्वाइकल कैंसर जांच (VIA) स्क्रीनाथन 2023 में 15 अगस्त से 15 नवंबर 2023 तक स्क्रीनिंग पखवाड़ा चलाया गया जिसमे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोरपा नेशनल लेवल मे प्रथम स्थान हासिल किया है।
कोरबा के स्कूल में तेज आंधी की वजह से 13 बच्चे घायल, देखिए वीडियो
पढ़ें पूरी – https://tinyurl.com/4mb64dnr
पीएचसी भनपुरी तीसरा, पीएचसी मंदिर हसौद चौथा स्थान प्राप्त किया है, जिसको मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सर्टिफिकेट और प्राइज देकर सम्मानित किया गया, इस अवसर पर पीएचसी खोरपा टीम से डी. एस.,नेताम ग्रामीण चिकित्सा सहायक, प्रीति गहिरवारे स्टाफ नर्स, रेखा ध्रुव स्टाफ नर्स आदि उपस्थित रहे।