खोरपा अभनपुर में गुरु सतपालजी महाराज ने मांगा बृजमोहन अग्रवाल के लिए समर्थन

बृजमोहन अग्रवाल/brijmohan Agrawal/loksabha election 2024/खोरपा/khorpa

Brijmohan Agarwal reached Khorpa 

republic express news 

अभनपुर विधानसभा के ग्राम खोरपा के ह्रदय स्थल गांधी चौक में उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री एवं आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए रायपुर लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के समर्थन देने की बात कहते भारी मतों से जीतने की अपील की।

बृजमोहन अग्रवाल/brijmohan Agrawal/loksabha election 2024/खोरपा/khorpa

इस अवसर पर गुरु सतपाल महाराज ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं। मोदी सरकार गांव गरीब की सरकार है। मोदी जी के नेतृत्व में वैश्विक स्तर पर भारत नित्य नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहा है वही अंतर्राष्ट्रीय राजनीति में एक सशक्त और मजबूत नेता के रूप में मोदी का वर्चस्व कायम है। सैकड़ो वर्षों से देश में व्याप्त गलत नीतियों को मोदी सरकार ने हटाने का कार्य किया है जिसमें धारा 370, तीन तलाक कानून सहित अनेक कानून शामिल है। मोदी सरकार द्वारा अयोध्या में प्रभु राम जी का मंदिर स्थापना हिंदुत्व राष्ट्र की कल्पना एवं राष्ट्रवाद पर आधारित है। कोरोना जैसे भीषण महामारी के दौर में भी पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे देश के लोगो को सुरक्षित करने का कार्य किया है । देश में दवाई एवं टीका का निर्माण कर अंतरराष्ट्रीय जगत में भारत की एक नई पहचान रखा।

कैबिनेट मंत्री एवं रायपुर लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने पैर छूकर सतपाल जी महाराज से आशीर्वाद लिया ‌। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा रायपुर लोकसभा से जनता ने आशीर्वाद दिया तो क्षेत्र सहित छत्तीसगढ़ की समुचित विकास गारंटी है। किसान और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में मोदी जी एवं विष्णु देव सहायक की सरकार ने अविश्वसनीय कार्य किये।

ऐसे 10 नेताओं के किस्से, जो PM बनते-बनते रह गए:’पीएम इन वेटिंग’ सीरीज में पढ़िए और देखिए, कल यानी 24 अप्रैल से

बृजमोहन अग्रवाल/brijmohan Agrawal/loksabha election 2024/खोरपा/khorpa
 विधायक इंद्र कुमार साहू ने अभनपुर विधानसभा से भारी वोटो से जीत दिलाने मंच से आश्वस्त किया।वही पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक बजाज ने कांग्रेस सरकार की घोटाले सहित उनके नियत पर कई सवाल खड़ा किया । 

बृजमोहन अग्रवाल/brijmohan Agrawal/loksabha election 2024/खोरपा/khorpa

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू, जिला उपाध्यक्ष संतोष शुक्ला,नगर पंचायत उपाध्यक्ष किशन शर्मा, सांसद प्रतिनिधि दिलीप अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष पारसमणी साहू , अभनपुर मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, संगीता शर्मा, महामंत्री नेहरू लाल साहू, माधो प्रसाद मिरी, सूरज साहू, भेखराम साहू,बिहारी साहू,खेलूराम साहू,रेखा बघेल, रामसिंग साहू , देवकी साहू,अनिल साहू, अर्जुन धीवर, हरिश वर्मा, रवि वर्मा,संध्या नामदेव ,अंबिका कोसले, प्रकाश नामदेव,जामबाई साहू, पूर्णिमा साहू, हुलास साहू, कृष्णकांत नामदेव, राजेंद्र साहू, गैंदू पटेल, यशवंत साहू, नरेंद्र साहू, कृष्ण कुमार कुंभकार, ममता सोनकर, सीमा साहू, सुरेश वर्मा, तोरण साहू , पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवम ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

ये हैं लोकसभा चुनाव का सबसे रईस प्रत्याशी! 5785 करोड़ रुपये घोषित की संपत्ति

पूरी खबर➡️ https://shorturl.at/dvMOT

बृजमोहन अग्रवाल/brijmohan agrawal/raipur loksabhachunav /लोकसभा चुनाव 2024/खोरपा/khorpa
फाईल फोटो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *