Republic Exprees News
Gariyaband News
गरियाबंद जिले के देवभोग बिजली केंद्र के कदलीमुड़ा इलाके में करंट के संपर्क में आने से दो चरवाहे बुरी तरह से झुलसने कि घटना सामने आई है वहीं चारा चर रहे दो बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही राजस्व और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आगे कि जाँच कर रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार चरवाहा लेखन भोई और लीलाबर बकरियों के लिए चारा लाने करने कच्चे पेड़ की डंगाल काट रहे थे इस दौरान पेड़ कि डंगाल 33 केवी लाइन तार पर फंस गई और फंसे डंगाल से ही बकरी पत्ता तोड़ने की कोशिश में अपनी जान गंवा बैठे वही करेंट से अंजान चरवाहा भी डंगाल हटाने के चक्कर में बुरी तरह झुलस गए. दोनों को देवभोग अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों का ईलाज जारी है.
Big Breaking: शाही ईदगाह मस्जिद के सर्वे को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी मंजूरी, कमिश्नर की होगी नियुक्ति
यहां पढ़ें पूरी खबर 👉🏻 https://shorturl.at/tzHQU