republic express news
थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पचेड़ा में एक साथ दो मोटरसाइकिल की चोरी का घटना सामने आया है।

मिली जानकारी अनुसार प्रार्थी डोमन सिन्हा 11 फरवरी की रात्रि अपने एनएस पल्सर CG 04 PN 9042 एंव हीरो स्पलेंडर CG23 F 6323 जो प्रार्थी के नाम से पंजीकृत है जिसे घर के आंगन में खडी कर खाना खाने के बाद सो गया 12 फरवरी की सुबह देखा तो आंगन में खडी किये दोनो मोटरसाइकिल नही थी किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया ।दोनो बाइक की कीमत करीब 90 हजार बताई जा रही है।
अभनपुर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
आज हर धड़कन कह रही भारत-UAE दोस्ती जिंदाबाद’, अबू धाबी में भारतीयों के बीच बोले PM मोदी
LIVE अपडेट्स ➡️ https://shorturl.at/cfjrM