Fighting in Abhanpur Bharengabhatha
थाना क्षेत्र अंतर्गत भरेंगाभाठा में दो पक्षों में मारपीट का मामला थाना में दर्ज किया गया है।

गांव के सरपंच पति मुकेश गायकवाड ने रिपोर्ट दर्ज कराया है 17 मार्च को दोपहर करीबन 3.30 बजे प्रार्थी अपने साथियों के साथ भुनेश्वर यादव के घर में खाना खा रहे थे, खाना खाते समय भुवन पुरेन द्वारा अचानक सरपंच पति को गाली गलौच करने लगा प्रार्थी द्वारा मना करने पर शांत हो गया जैसे प्रार्थी बाहर निकला वैसे ही भुवन पुरेन व उनके साथी संदीप बांधे ,अमरदास पुरेन द्वारा अश्लील गाली गलौच एवम जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट किया गया वही संदीप द्वारा बेल्ट से मारपीट किया जिससे मेरे बायें गाल, दाहिने पैर के अंगुठा में व भागवत प्रसाद के बायें हाथ, कान व दाहिने कंधे में तथा भारत गायकवाड के सिर में चोट आई है।
दूसरी ओर भुवन पुरेन ने रिपोर्ट दर्ज करवाया है की 17 मार्च को गांव के भुनेश्वर यादव के घर ब्यारा में पार्टी कार्यक्रम था जिसमें प्रार्थी गया हुआ था पार्टी के दौरान गांव के मुकेश गायकवाड, भागवत गायकवाड, अजीत गायकवाड, भारत गायकवाड ने प्रार्थी को बुराईकर रहे हो कहकर वाद विवाद करने लगे तभी प्रार्थी पार्टी के बाहर चला गया जहां भुवन के दोस्त लेने आए लेकिन मुकेश गायकवाड और उनके दोस्त मारने के लिये आदमी बुलाये है समझकर अश्लील गाली गलौज करते जान से मारने की धमकी देते हुए बेल्ट व डण्डा से मारपीट किया गया जिससे प्रार्थी के बाया गाल, उपर होठ, दोनों हाथ, दाहिने आँख के पास, अमरदास पुरेन के दाहिने कंधा एवं संदीप बांधे के सिर, सिर के पीछे व दाहिने हाथ में चोटे आई है।

अभनपुर पुलिस ने दोनों पक्षों के विरुद्ध 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
AI के जरिए कैसे लूटे जा रहे रुपये!
देखें लाइव – https://www.youtube.com/live/1ZJxQZbfVjM?si=ERUuLS_5gtAae-_y