Site icon Republic express news

भटगांव(खोरपा) में रामलीला देखने गए दो भाइयों से हुई मारपीट, एफआईआर दर्ज

मारपीट

Abhanpur police

रिपब्लिक एक्सप्रेस न्यूज 

थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भटगांव(खोरपा) में रामलीला देखने गए दो लोगो से मारपीट का मामला आया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार गांव के तोमन तारक और उसका भाई वेदप्रकाश तारक रामलीला देखने रावण भाठा गए हुए थे जहा अंडा ठेला के पास गांव के ही संतोष विश्वकर्मा व किशन यादव एवं छोटू शर्मा द्वारा अश्लील गाली गलौच एवम जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट कर घायल कर दिया जिसमे प्रार्थी सहित उसके भाई के सर,गाल,हाथ में चोट आई है।

Abhanpur police ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 34, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

ट्रक की टक्कर से महिला घायल 

https://www.google.com/url?sa=t&source=web&rct=j&opi=89978449&url=https://www.amarujala.com/amp/haryana/ambala/woman-injured-in-truck-collision-referred-to-chandigarh-ambala-news-c-36-1-ame1006-122513-2024-05-03&ved=2ahUKEwisr8rjxfCFAxXXj68BHSb6DlIQke8DegQIWhAr&usg=AOvVaw2b3gHEXjXAQF4KxwvlgZXY

Exit mobile version